आज शहर के आठ इलाकों में तीन घंटे बाधित रहेगी बिजली

बुधवार को सरजामदा पावर सब स्टेशन से छोटागोविंदपुर गयी 11 केवी हाइटेंशन मेन लाइन में पावर शट डाउन रहेगा.

By Shaurya Punj | March 4, 2020 2:58 AM

जमशेदपुर : बुधवार को सरजामदा पावर सब स्टेशन से छोटागोविंदपुर गयी 11 केवी हाइटेंशन मेन लाइन में पावर शट डाउन रहेगा. इससे सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक बड़ा गोविंदपुर, खखड़ीपाड़ा, टुपुडांग, सरजामदा व आस-पास के इलाकाें में बिजली नहीं रहेगी, जबकि सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक बागबेड़ा फीडर व रेलवे फीडर में तीन घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी, इससे कीताडीह, लाल बिल्डिंग व गाढ़ाबासा का इलाका प्रभावित रहेगा. यह जानकारी करनडीह विद्युत सब डिवीजन के एसडीओ बी प्रसाद ने दी.

Next Article

Exit mobile version