Jamshedpur News : प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल में बनेगा शौचालय, लगेगा वाटर एटीएम

Jamshedpur News : प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय माचा पटमदा में एयर वाटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और मैत्री सामाजिक संगठन द्वारा संयुक्त रूप से कई काम किये जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 1:18 AM

Jamshedpur News :

प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय माचा पटमदा में एयर वाटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और मैत्री सामाजिक संगठन द्वारा संयुक्त रूप से कई काम किये जायेंगे. सीएसआर के तहत कंपनी द्वारा लैब का सिविल वर्क, वाटर एटीएम, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बालिकाओं के लिए शौचालय का निर्माण किया जाएगा. उक्त कार्यों का भूमिपूजन गुरुवार को हुआ. यह जानकारी स्कूल की प्रिंसिपल डॉ प्रियंका झा ने दिया. स्कूल की बाल संसद की प्रधानमंत्री रुक्मणि महतो ने नारियल फोड़ कर नए प्रयोगशाला का भूमि पूजन किया. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक अरविंद कुमार, अलका कुमारी, पूनम कुमारी, अजीत सिंह सरदार, मदीपा घोष, माणिक चंद्र सहिस व एसएमसी के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version