10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यदुनाथ का जादू : पटमदा में अच्छी पैदावार से टमाटर-टमाटर हुआ बाजार

प्रतिदिन 20 टन टमाटर की पैदावार करते हैं पटमदा के प्रगतिशील किसान यदुनाथ गोराई, तीन पार्टनर के साथ मिलकर 45 एकड़ जमीन पर की है टमाटर की खेती, 70 मजदूर काम करते हैं खेत में प्रतिदिन, टोटको नाला के पानी से 27 पंप सेट के सहारे करते हैं खेती.

Jamshedpur news.

पटमदा के प्रगतिशील किसान यदुनाथ गोराई ने दुआरीडीह गांव में 45 एकड़ जमीन पर टमाटर की खेती की है. उनके खेत से प्रतिदिन 20 टन टमाटर जमशेदपुर के बाजार में सप्लाई की जाती है. उनके खेत में प्रतिदिन 70 मजदूर काम करते हैं. बीते मानसून में अच्छी बारिश का सकारात्मक असर अब दिख रहा है. पैदावार ठीक रही है. अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. समय के साथ टमाटर की पैदावार होने से टमाटर की अच्छी कीमत मिल रही है. ₹30 प्रति किलो के दर से व्यापारियों को टमाटर बेच रहे हैं. इस वर्ष यदुनाथ गोराई तीन पार्टनर विश्वनाथ मंडी, सुखराम हेंब्रम व सपन बास्के के साथ मिलकर टमाटर की खेती की है.

27 पंप सेट के सहारे टोटको नाला के पानी से करते हैं खेती

यदुनाथ गोराई टोटको नाला के पानी से 45 एकड़ में लगे टमाटर की खेत में पटवन का काम करते हैं. पटवन के लिए 27 पंप सेट का इस्तेमाल किए जाते हैं. यदुनाथ गोराई द्वारा तैयार किए गये डोभा में टोटको नाला के पानी को पंप सेट के सहारे जमा किया जाता है, जिसके बाद खेतों में पटवन की जाती है.

10 दिनों में टमाटर के दर हो जायेंगे ₹20 किलो

यदुनाथ गोराई ने बताया कि लाल-लाल टमाटर के लिए प्रसिद्ध पटमदा में आगामी 10 दिनों में पैदावार दोगुना होने की संभावना है. यदुनाथ ने बताया कि आगामी 10 दिनों में उनके खेत से प्रतिदिन 40 टन टमाटर की पैदावार होगी. इसके साथ-साथ क्षेत्र के अन्य किसानों का भी टमाटर की पैदावार अच्छी होगी. टमाटर की पैदावार अच्छी होने के कारण कीमत ₹30 से घटकर सीधे ₹20 किलो तक होने की संभावना है. पटमदा के किसानों को सालों भर सिंचाई सुविधा उपलब्ध होने से झारखंड समेत कई राज्यों के लोगों को अपने मेहनत के जरिए सालों पर सब्जी मुहैया करायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें