टमाटर को लेकर बाजार में क्राइसिस की स्थिति है. इस कारण इसके दाम भी बढ़े है. वहीं, हाल सब्जियों की भी है. जमशेदपुर के बाजार में लोकल सब्जियों की डिमांड होती है. यहीं वजह है कि सब्जियों की कीमत में काफी इजाफा हो रहा है. पैदावार भी काफी घट चुका है. इस कारण सितंबर तक हालात सामान्य होने में वक्त लगेगा. इसकी बड़ी वजह है कि अब तक फसलों को लगाया गया है. इसकी कटनी अगस्त के बाद से ही है. खास तौर पर अभी लौकी, कुम्हरा, नेनुआ जैसी सब्जियों का उत्पादन हो रहा है. जिले में अब तक टमाटर की खेती होनी थी, लेकिन चूंकि बारिश इस बार काफी कम हुआ है, इस कारण इसमें काफी कमी दर्ज की गयी है.
पिछले साल 25854 मीट्रिक टन टमाटर का उत्पादन जिले में हुआ था, जिसके विपरीत इस बार 1294 हेक्टेयर में टमाटर लगा है. उम्मीद यह है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल 26371 मीट्रिक टन का उत्पादन होगा. जिले में लौकी का उत्पादन 2671 मीट्रिक टन होना है. पिछले साल 2691 मीट्रिक टन लौकी का उत्पादन हुआ था, जिसमें बढ़ोत्तरी की गयी है.
जिले के कृषि पदाधिकारी मिथलेश कालिंदी ने बताया कि टमाटर की पैदावार के लिए समय का इंतजार करना होगा. अगस्त माह से कटाई होगी तब हालात ठीक होगा. किसानों में टमाटर को लेकर पैदावार बेहतर है. इसकी बेहतरी को बरकरार रखने की जरूरत है. टमाटर के अलावा अभी मौसमी सब्जियों की भी खेती को बढ़ावा दिया गया है.