एक मंच पर आये शहर के यूनियन नेता, मजदूर दिवस पर निकाली रैली
मजदूर दिवस के अवसर पर पहली बार शहर के विभिन्न कंपनियों के इंटक यूनियनों की ओर से झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में आदित्यपुर खरकई ब्रिज से मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी.
जमशेदपुर .
मजदूर दिवस पर पहली बार शहर के विभिन्न कंपनियों के इंटक यूनियनों की ओर से झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में आदित्यपुर खरकई ब्रिज से मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. रैली बिष्टुपुर, साकची, टिनप्लेट होकर टेल्को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन प्रागंण में आकर सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए झारखंड इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि मजदूरों को अपने अधिकारों के प्रति अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है. भीषण गर्मी के बावजूद मजदूरों की भीड़ मजदूरों के अधिकारों के प्रति सजगता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है. सभा का संचालन अशोक उपाध्याय और प्रकाश विश्वकर्मा और अंत में धन्यवाद ज्ञापन झारखंड प्रदेश इंटक प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. रैली में इंटक महासचिव महेंद्र मिश्रा, टाटा मोटर्स यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, एसएन सिंह, प्रदेश इंटक कोषाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, हरेंद्र प्रताप सिंह, रामाश्रय प्रसाद, टिनप्लेट यूनियन के अध्यक्ष मनोज सिंह, परविंदर सिंह, उषा सिंह, टाटा पावर यूनियन के महामंत्री पिंटू श्रीवास्तव, तार कंपनी यूनियन के महासचिव पंकज सिंह श्रीकांत सिंह, राणा सिंह, केपी तिवारी, जगदीश नारायण चौबे, इंटक अध्यक्ष राजेश सिंह राजू,, राकेश साहू आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है