वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर कल्याण समिति मिशन 2024 के बैनर तले रविवार को पारडीह चौक से जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी शंभू चौधरी और पप्पू सिंह की अध्यक्षता में मशाल जुलूस निकाला गया. पारडीह, इंदिरा कॉलोनी, कुमरूम बस्ती, चंद्रावती नगर, दलमा बेस कॉलोनी, रिपिट कॉलोनी, एमजीएम एरिया, गोकुल नगर, बालीगुमा, सुकुना बस्ती सहित अन्य बस्तीवासियों को इको सेंसिटिव जोन के नाम नोटिस देने की कार्रवाई के विरोध में जमशेदपुर कल्याण समिति ने यह मशाल जुलूस निकाला. शंभू चौधरी ने कहा कि जब चुनाव सिर पर है, प्रशासन और सरकार इन क्षेत्रों के निवासियों को उनके घरों से बेदखल करने और उनकी जीवन भर की कमाई को नष्ट करने की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि गरीब और मेहनतकश निवासियों के समर्थन में जमशेदपुर कल्याण समिति सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेगी. शंभू नाथ चौधरी ने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह से राजनीतिक है, जिसका उद्देश्य आगामी चुनावों से पहले लोगों को डराना और उनका मनोबल तोड़ना है. इस कार्रवाई के पीछे की साजिश को बेनकाब करना अत्यंत आवश्यक है. हजारों लोगों के सिर पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है और स्थानीय मंत्री बन्ना गुप्ता चुप्पी साधे हुए हैं. उनको जनता के सवालों का जवाब देना चाहिए. शंभू नाथ चौधरी ने कहा कि वे अंतिम सांस तक लड़ेंगे. अन्याय के खिलाफ जनता के साथ मिलकर आवाज बुलंद करेंगे. पप्पू सिंह ने कहा कि मानगो क्षेत्र को इको सेंसिटिव जोन से मुक्त किया जाये. इस मौके पर डॉ डीके सिंह, धनंजय सिंह, चंदा देवी, सोनी यादव, वीरेंद्र सिंह, प्रमोद शर्मा, देवनंदन सिंह, गणेश गोप, पवन, निर्भय सिंह, शंकर लाल, सन्नी सिंह, धनंजय समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है