भुइयांडीह में टोटो चालक पर उस्तुरा से हमला

Toto driver attacked with razor

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 12:15 AM

जमशेदपुर. भुइयांडीह में मंगलवार की रात बदमाशों ने टोटो चालक भुइयांडीह कल्याणनगर निवासी तपन मंडल उर्फ बाबू पर उस्तुरा से हमला कर दिया. बाबू के पेट में उस्तुरा लगा है. घायल तपन मंडल को घरवालों ने एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. तपन मंडल के अनुसार भुइयांडीह इंद्रानगर निवासी गौरव भुइयां और काना भुइयां ने ब्राउन शुगर लाने के लिए मुझे टोटो ले जाने की बात कही. इंकार करने पर कुछ समय बाद दोनों लौटे और गाली- गलौज कर उस्तुरा से हमला कर दिया.

Next Article

Exit mobile version