टीपीआरएमजी ने नेशनल डेरी डेवलपमेंट बोर्ड के साथ मिलाया हाथ

समझौते का उद्देश्य डेयरी मूल्य शृंखला के भीतर अक्षय ऊर्जा प्रौद्योगिकियों को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न पहलुओं को सुविधाजनक बनाना है

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 7:19 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

भारत की अग्रणी सौर माइक्रोग्रिड कंपनी और टाटा पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टीपी रिन्यूएबल माइक्रोग्रिड (टीपीआरएमजी) ने राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया है.समझौते का उद्देश्य डेयरी मूल्य शृंखला के भीतर अक्षय ऊर्जा प्रौद्योगिकियों को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न पहलुओं को सुविधाजनक बनाना है. एनडीडीबी के प्रबंध निदेशक डॉ मीनेश शाह, टीपी रिन्यूएबल माइक्रोग्रिड के सीइओ मनोज गुप्ता ने टाटा पावर के सीइओ सह एमडी डॉ प्रवीर सिन्हा, पशुपालन एवं डेयरी विभाग की अतिरिक्त सचिव वर्षा जोशी, एनडीडीबी के कार्यकारी निदेशक, मदर डेयरी के एमडी, एनडीडीबी डेयरी सर्विसेज के एमडी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किया. टाटा पावर के सीइओ सह एमडी डॉ प्रवीर सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के साथ हमारी साझेदारी उन्नत अक्षय ऊर्जा प्रौद्योगिकियों को एकीकृत करके, कार्बन उत्सर्जन को कम करके और परिचालन दक्षता को बढ़ाकर डेयरी क्षेत्र में क्रांति लायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version