Loading election data...

व्यापारी राज्य के विकास की धरोहर, उनके साथ खड़ी है पुलिस : डीजीपी

सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता से मुलाकात कर कोल्हान के मुद्दों पर चर्चा की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 12:45 AM

सिंहभूम चेंबर के प्रतिनिधिमंडल ने रांची में डीजीपी से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर की गहन चर्चा

जमशेदपुर :

सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता से मुलाकात कर कोल्हान के मुद्दों पर चर्चा की. श्री मूनका ने कहा कि पारडीह काली मंदिर से डिमना चौक तक पूरे रास्ते में सड़क के किनारे भारी वाहन खड़े रहते हैं. वहां पर ट्रकों की रिपेयरिंग दुकानें खोल दी गयी है. जमशेदपुर का इंट्री प्वाइंट सुगम होना चाहिए, ताकि सुंदरता के साथ दुर्घटनारहित हो. साइबर क्राइम की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई हो तथा इसके लिए जमशेदपुर में दक्ष पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाये. जमशेदपुर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने, आदित्यपुर कलस्टर एरिया में आये दिन हो रही चोरी की घटना को रोकने, यहां पुलिस टीओपी की स्थापना करने की मांग की. श्री मूनका ने जमशेदपुर की ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की घटना में पुलिस के फौरी एक्शन की जमकर तारीफ की.

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना. उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारी राज्य के विकास की धरोहर हैं. उन्होंने कहा कि व्यापारियों को किसी भी तरह की कानून व्यवस्था से संबंधित समस्या हो तो वे लोग उनसे संपर्क कर सकते हैं. प्रतिनिधिमंडल में महासचिव मानव केडिया, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version