10 दिनों में यातायात पुलिस ने वसूले 10 लाख रुपये जुर्माना
जिला यातायात पुलिस पिछले 10 दिनों से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपट रही है. पिछले 10 दिनों में यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों से 10 लाख रुपये जुर्माना वसूला है.
20 नाबालिग वाहन चलाते पकड़ाये, 25-25 हजार रुपये वसूला गया जुर्माना
शराब पीकर वाहन चलाते 24 धराये
जमशेदपुर :
जिला यातायात पुलिस पिछले 10 दिनों से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपट रही है. पिछले 10 दिनों में यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों से 10 लाख रुपये जुर्माना वसूला है. पुलिस ने इस दौरान 20 नाबालिग को वाहन चलाते पकड़ा. जिनसे 25-25 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है. इसके अलावा नाबालिग का ड्राइविंग लाइसेंस अगले पांच साल नहीं बनने के लिये कोर्ट में अर्जी दी है. वहीं, 24 युवकों को शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़ा. जिनसे 10-10 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है. इसके अलावा रश ट्राइविंग, ट्रिपल राइडिंग, हेलमेट, नो पार्किंग में करीब 1200 वाहनों से जुर्माना वसूला गया है. यातायात पुलिस की मानें तो एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर ट्रैफिक के नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. रात में भी अभियान चलाकर नशे की हालत में वाहन चलाने वालों की जांच ब्रेथ एनालाइजर से किया जा रहा है. यह अभियान लगातार चलाया जायेगा. लोगों को ट्रैफिक के नियमों के प्रति जागरूक होने की आवश्कता है. जिला पुलिस द्वारा बीच- बीच में जागरुकता अभियान भी चलाया जाता है. बावजूद लोग ट्रैफिक के नियम का उल्लंघन करते पकड़े जा रहे हैं.नो हेलमेट – नो पेट्रोलजिला यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट पहनने के लिए जागरुकता फैलाने के लिए नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान शुरू कर रही है. इसके लिए पेट्रोल पंप पर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. वर्तमान में जवानों की कमी के कारण इसे पूर्ण रूप से चालू नहीं किया जा रहा है. श्रावणी मेला देवघर से फोर्स व पुलिस पदाधिकारियों के लौटने के बाद इस अभियान को तेज किया जायेगा.
थाना वाहन चलाते नाबालिग पकड़ाये शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ाये1. बिष्टुपुर 07 042. गोलमुरी 03 053. जुगसलाई 03 074. साकची 05 055. मानगो 02 03कोट–यातायात पुलिस द्वारा पिछले 10 दिनों में 10 लाख रुपये जुर्माना की वसूली की गयी है. इस दौरान 20 नाबालिग और 24 नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़े गये हैं. यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
संजय सिंह, डीएसपी (ट्रैफिक)20 को पटमदा में आजसू का चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोहआजसू सुप्रीमो सुदेश महतो कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोशवरीय संवाददाता , जमशेदपुरपटमदा में चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह 20 अगस्त को होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व उप-मुख्यमंत्री सह आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो शामिल होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रविवार को गोविंदपुर स्थित यादव भवन में आजसू पार्टी की बैठक हुई. बैठक में पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस, पार्टी के सभी जिला, प्रखंड, पंचायत के पदाधिकारी सहित अनुषंगी इकाई के पदाधिकारी, पंचायत प्रभारी, ग्राम प्रभारी, सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे. रामचंद्र सहिस ने कहा कि सम्मेलन को सफल बनाने में चूल्हा प्रमुखों की अहम भूमिका रहेगी.बैठक में जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय मालाकार, उपाध्यक्ष संजय सिंह ,ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा, अखिल भारतीय श्रमिक संघ के जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह, जिला सचिव संतोष सिंह, पिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष मंजीत यादव, जमशेदपुर प्रखंड का महिला अध्यक्ष संगीता देवी, जमशेदपुर प्रखंड के सचिव शंभू शरण, प्रखंड सचिव मनोज ठाकुर, उत्तम विश्वकर्मा, शैलेश सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित मौजूद थे.
मानगो: नाबालिग से कुकृत्य का आरोपी वैन चालक गया जेलफोटो हैवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो जवाहरनगर की नर्सरी की छात्रा के साथ कुकृत्य करने के आरोपी रोहतास निवासी स्कूली वैन चालक जयश्री तिवारी को पुलिस ने पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस संबंध में बच्ची की मां ने मानगो थाना में जयश्री तिवारी के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करायी है. रविवार को मामले का उद्भेदन करते हुए ग्रामीण सह सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने पत्रकारों को बताया कि घटना शुक्रवार की है. शनिवार को पीड़ित परिवार द्वारा थाना में शिकायत की गयी. शिकायत मिलने पर मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा स्कूल वैन को भी जब्त कर लिया. गिरफ्तार चालक मानगो दाईगुट्टू में अपने जीजा के घर रह रहा था.उलीडीह : फायरिंग मामले में इवेंट संचालक व उसका साथी गया जेलफोटो हैवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो जवाहरनगर रोड नंबर-14 में फायरिंग के मामले में पुलिस ने इवेंट संचालक मो. सादाब खान और उसके साथी अलिम हुसैन अंसारी को पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस मामले का उद्भेदन करते हुये ग्रामीण सह सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने पत्रकारों को बताया कि मो. सादाब खान ने अपने रिश्तेदार व दोस्त का पैसा शहादत खान को दिया था. शहादत खान द्वारा उक्त राशि वापस नहीं लौटाया जा रहा था. जिसके कारण मो. सादाब दबाव में था. इसी कारण उसने फायरिंग की योजना बनायी. इसके लिये उसने कपाली में राकिब हत्याकांड में जेल गये वारिस बच्चा से पांच हजार रुपये में पिस्तौल व गोली लिया. उसके बाद शुक्रवार की रात खुद ही कार पर फायरिंग करने के बाद हथियार अलिम हुसान अंसारी के घर में छुपा दिया. उनकी निशानदेही पर फायरिंग में प्रयुक्त पिस्तौल के अलावा दो गोली और स्विफ्ट डिजायर कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
धातकीडीह : बच्ची के साथ गलत हरकत का आरोपी गया जेलफोटो हैवरीय संवाददाता, जमशेदपुरधातकीडीह में नाबालिग बच्ची के साथ गलत हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार धातकीडीह निवासी फकरु जमाल को पुलिस ने रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इस संबंध में पीड़िता के घरवालों ने बिष्टुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मालूम हो कि बच्ची शनिवार को ट्यूशन से घर लौट रही थी, इसी दौरान फकरु जमाल ने बच्ची के साथ गलत हरकत की. शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.गोविंदपुर : नहाने के दौरान तालाब में डूबने से युवक की मौतफोटो- 12 गोविंदपुरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा स्थित तिलका तालाब में डूबने से नर्सिंग मछुआ (23) की मौत हो गयी. पुलिस ने नर्सिंग के शव को तालाब से बाहर निकालने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. घटना रविवार की सुबह 11 बजे की है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि नर्सिंग रविवार को तालाब में नहाने जाने की बात कह कर घर से निकला था. उसके बाद वहां पहुंचने पर पाया कि तालाब किनारे दो लोग शराब पी रहे थे. शराब पीने के बाद दोनों तालाब में नहाए और तैरकर तालाब के उस पार हो गये. उन दोनों को देखकर नर्सिंग भी तालाब पार करने का प्रयास किया. लेकिन तालाब में मौजूद कुछ झाड़ियों में वह फंस गया. जिससे वह तैर नहीं पाया और डूब गया. थोड़ी देर के बाद जब तालाब पर नहाने के लिए अन्य लोग गये तो देखा कि तालाब में नर्सिंग का शव तैर रहा है. जिसके बाद आसपास के लोगों ने जानकारी परिवार के लोगों को दी. सूचना मिलने के बाद गोविंदपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची. गोविंदपुर थाना प्रभारी प्रकाश रजक ने अपने खर्च पर गोताखोर को मौके पर बुलाया. उसके बाद गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने बताया कि नर्सिंग पेशे से मजदूरी का काम करता था. उसकी शादी हो चुकी है. पुलिस ने पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज किया है.
देश की आजादी में खुदीराम बोस का बड़ा योगदान : मौसमीफोटो- 11 साबुज बंगला ट्रस्टवरीय संवाददाता, जमशेदपुर :अमर शहीद खुदीराम बोस के बलिदान दिवस पर साबुज बंगला ट्रस्ट के सदस्यों ने मानगो के खुदीराम बोस चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. ट्रस्ट की अध्यक्ष मौसमी ने बताया कि खुदीराम बोस का देश की आजादी में काफी बड़ा योगदान रहा है. वह सबसे कम उम्र के क्रांति वीर योद्धा थे. इस अवसर पर साबुज बांग्ला ट्रस्ट की अध्यक्ष मौसमी ,रेणू शर्मा, संतोष श्रीवास्तव समेत कई लोग मौजूद थे.मुख्यमंत्री समेत 10 विधायकों का फूंका पुतलाबिहारी को घुसपैठ करने से नाराज हैं बिहारी समाज के लोगफोटो हैवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची गोलचक्कर पर रविवार को झारखंड के मुख्यमंत्री समेत 10 विधायकों का पुतला दहन किया गया. आयोजन कमेटी के सागर तिवारी ने बताया कि मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने बिहारी को घुसपैठ कह दिया और वर्तमान में झारखंड में बांग्लादेश का मामला चल रहा है, ऐसे वक़्त में बिहारी को घुसपैठ कहना साफ़ है कि बिहारी की तुलना बांग्लादेशी से की जा रही है. सदन में झारखंड के मुख्यमंत्री और बिहारी वोट से जीत कर सदन जाने वाले बिहारी जनप्रतिनिधि भी मौन सहमति दे रहे हैं. बिहारी समाज ऐसे नीच राजनीति का विरोध करती है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की और झारखंड राज्य के सभी बिहारी जनप्रतिनिधियों का पुतला दहन कर रही है. अगर ये सभी बिहारी समाज से माफ़ी नहीं मांगते हैं तो आंदोलन ज़ोरदार होगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सागर तिवारी, धर्मबीर महतो, प्रदीप सिंह, राम कृष्ण दूबे समेत कई उपस्थित थे.
कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या की आईएमए ने की निंदा, कार्रवाई की मांगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला जूनियर डॉक्टर की हत्या करने के मामले को आईएमए जमशेदपुर ब्रांच ने गंभीरता से लिया है. घटना की निंदा करते हुये आईएमए जमशेदपुर ब्रांच के अध्यक्ष डॉ जीसी मांझी व सचिव डॉ सौरभ चौधरी ने कहा कि एक होनहार डॉक्टर की अस्पताल परिसर में ही ड्यूटी के दौरान हत्या कर दी गयी, यह शर्मनाक और गंभीर मामला है . इससे पता चलता है कि डॉक्टर कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. यह घटना डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़ा करता है. आईएमए ने इसमें शामिल सभी दोषियों की गिरफ्तारी के साथ पीजी जूनियर डॉक्टरों के लिए न्याय की मांग की है. इसके साथ ही बंगाल सरकार व राष्ट्रीय आईएमए से अनुरोध किया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों को सजा दिलाने का काम करें.गोविंदपुर : दो नाबालिग समेत चोर गिरोह के तीन सदस्य पकड़ाये
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर : गोविंदपुर पुलिस ने दुकान में ताला तोड़ कर चोरी करने के मामले में चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है. पकड़े जाने वालों में दो नााबालिग समेत एक युवक शामिल है. युवक का नाम सुखराम लोहरा है. तीनों गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. उनके पास से पुलिस ने नकद 1500 रुपये, परफ्यूम, बक्सा व अन्य सामान बरामद किया है. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने दोनों नाबालिग को रिमांड होम और युवक को जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले में दो दुकानों का ताला तोड़ कर चोरी की गयी थी. दुकानदार राम पुकार राय ने गोविंदपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी करने का केस दर्ज कराया था. जिसकी जांच में जुटी पुलिस ने तीनों को पकड़ा.मानगो में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले साई सूरज आश्रम समेत 16 को तीसरा नोटिसमानगो अंचल में 21 को सभी अतिक्रमणकारियों को वैध दस्तावेज के साथ रखना है पक्षमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरमानगो में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले को मानगो अंचल कार्यालय से तीसरा नोटिस दिया गया है. आगामी 21 अगस्त को सभी को अपना पक्ष रखने का समय दिया गया है. उक्त अवधि के बाद मानगो अंचल प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. इससे पूर्व मानगो अंचल के राजस्व कर्मी के बयान पर 16 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जेपीएलइ केस दर्ज किया गया था, इसमें 100 फीट गुणा 40 फीट भूमि पर बने साई सूरज आश्रम के अलावा रमेश प्रसाद, गनौरी वर्मा, भालू यादव, महेंद्र यादव, रिंकू दास, हरि भुइयांं, सुरेंद्र यादव, शंकर यादव, मनोज गौड़, अखाई कैवर्त, ललन यादव, राजू राय, नवीन रूहीदास, जेएल शर्मा, मनोज कैवर्त शामिल हैं.
बता दें कि दो नोटिस के बावजूद किसी अतिक्रणकारियों ने वैध दस्तावेज मानगो अंचल अधिकारी के कोर्ट में प्रस्तुत नहीं किया है. इसे मानगो अंचलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए तीसरा नोटिस जारी किया है.झामुमो मानगो नगर समिति ने खुदीराम बोस को दी श्रद्धांजलिजमशेदपुर: झारखंड मुक्ति मोर्चा मानगो नगर समिति द्वारा नगर अध्यक्ष फतेह चंद्र टुडू की अगुवाई में वीर शहीद खुदीराम बोस की पुण्यतिथि मनायी गयी. झामुमो के नेता व कार्यकर्ताओं ने मानगो चौक में खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. श्री टुडू ने कहा कि शहीद खुदीराम बोस की जीवनी से युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत. कार्यक्रम में शेख बदरूद्दीन, प्रमोद लाल, महावीर मुर्मू, फैयाज खान समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है