Jamshedpur news.
परसुडीह के राजेंद्र बालिका मध्य विद्यालय में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में ट्रैफिक थाना प्रभारी राजन कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने शिक्षकों, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को सड़क सुरक्षा के महत्व और यातायात नियमों का पालन करने की आवश्यकता पर जानकारी दी. राजन कुमार सिंह ने बच्चों को सड़क पर चलने के दौरान सतर्कता बरतने, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने तथा सड़क पार करने के सही तरीकों की जानकारी दी. उन्होंने यातायात संकेतों और नियमों का महत्व समझाया, साथ ही यह भी बताया कि कैसे लापरवाही दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है. कार्यक्रम में शिक्षकों और अभिभावकों ने भी अपनी भागीदारी दिखायी और बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनाने के लिए अपने प्रयासों को साझा किया. इस अवसर पर पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया. इस अवसर पर स्कूल की हेड टीचर उर्मी दास, समाजसेवी मंगल पात्रो, कांग्रेसी नेता भरत सिंह, एएसआइ निर्भय सिंह, सुधीर कुमार समेत काफी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है