जमशेदपुर में लगातार प्रयास के बाद भी पटरी पर नहीं आ रही ट्रैफिक सिस्टम, अब तक लोगों ने भरा 33 लाख जुर्माना
Traffic system in Jamshedpur: एक जनवरी से 29 जनवरी के बीच ही लगभग 33 लाख रुपये जुर्माना लोग नियम तोड़कर भर चुके हैं. इस अवधि में जुगसलाई ट्रैफिक पुलिस ने सबसे अधिक 8.20 लाख रुपये जुर्माना वसूला है. यहां हेलमेट और लाइसेंस के साथ-साथ अन्य कागजातों की जांच की गयी.
Traffic system in Jamshedpur: जमशेदपुर यातायात पुलिस के लगातार प्रयास के बाद भी शहर का ट्रैफिक सिस्टम पटरी पर नहीं आ पा रहा है. सघन चेकिंग व जागरूकता अभियान के बाद भी लोग नियमों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे. एक जनवरी से 29 जनवरी के बीच ही लगभग 33 लाख रुपये जुर्माना लोग नियम तोड़कर भर चुके हैं. इस अवधि में जुगसलाई ट्रैफिक पुलिस ने सबसे अधिक 8.20 लाख रुपये जुर्माना वसूला है. यहां हेलमेट और लाइसेंस के साथ-साथ अन्य कागजातों की जांच की गयी. मानगो ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं पहनने वालों से सबसे अधिक जुर्माना किया. यहां 29 दिनों में सात लाख रुपये जुर्माना वसूला गया.
नो पार्किंग में गोलमुरी पुलिस ने चलाया अभियान
गोलमुरी ट्रैफिक पुलिस ने नो-पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया है. सड़क किनारे खड़ी होने वाली बड़ी गाड़ियों पर चालान चस्पाया गया. नो-पार्किंग में खड़ी सभी गाड़ियों से एक एक हजार रुपये जुर्माना की राशि वसूली गयी.
ब्राउन शुगर तस्करी की आरोपी महिला गिरफ्तार
सिदगोड़ा पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करी की आरोपी सिदगोड़ा रोड नंबर 11 पोस्ट ऑफिस की मंतोषी कुमारी उर्फ गुड्डी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार गत पांच नवंबर 2022 को छापामारी कर ब्राउन शुगर बरामद किया गया था. छापामारी में मंतोषी फरार हो गई थी. उसपर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
टेल्को : पूजा पंडाल के पास लगा झूला जलाया
टेल्को थानांतर्गत खडंगाझार सब्जी मार्केट हनुमान मंदिर के पास आयोजित सरस्वती पूजा मैदान प्रांगण में लगे बच्चों का झूला को किसी आसामाजिक तत्वों ने शनिवार की देर रात को जला दी. इस संबंध में पूजा कमेटी की ओर से टेल्को थाना में सनहा दर्ज कराया गया है. पूजा आयोजन के दौरान बच्चों के मनोरंजन के लिए जंपिंग टेडी झूला लगाया गया था. जिसे जला दिया गया है.
ट्रैफिक थाना जुर्माना
-
बिष्टुपुर 5 लाख
-
मानगो 7 लाख
-
गोलमुरी 6 लाख
-
जुगसलाई 8.20 लाख
-
साकची 7.70 लाख