Train News: झारखंड में 42 ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ी परेशानी, कहीं आपकी ट्रेन भी तो नहीं हो गयी कैंसिल, ये है लेटेस्ट अपडेट

Train News: झारखंड में 42 ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. दक्षिण-पूर्व रेलवे ने 20 से 30 जून तक 42 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

By Guru Swarup Mishra | June 19, 2024 10:35 PM
an image

जमशेदपुर: दक्षिण-पूर्व रेलवे ने 20 से 30 जून तक 42 ट्रेनों को रद्द किया है. रेलवे ने मई और जून महीने में करीब 130 ट्रेनों को रद्द किया है. ट्रेनों को रद्द करने का आदेश मई से लेकर जून माह तक अलग-अलग जारी किया गया. ट्रेनों के रद्द होने के बाद पूरी परिचालन व्यवस्था चरमरा गयी है. हजारों यात्री परेशान हैं.

प्रतिदिन औसतन गुजरती हैं 54 ट्रेनें
जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन से होकर प्रतिदिन औसतन 54 ट्रेनें गुजरती हैं. इनमें करीब 19 हजार यात्री सफर करते हैं. इनमें 12 हजार अनारक्षित श्रेणी के तथा 7000 आरक्षित श्रेणी के होते हैं. यात्रियों के टिकट से रेलवे को प्रतिदिन 22 से 25 लाख रुपये तक की आमदनी होती है. एक माह में सिर्फ टाटानगर स्टेशन से यात्री टिकट से करीब सात करोड़ रुपये की कमाई होती है. अगर सालाना आकलन करें, तो टाटानगर स्टेशन से करीब 500 करोड़ रुपये की कमाई होती है. वैसे चक्रधरपुर डिवीजन में रेलवे को सालाना करीब 14 हजार करोड़ रुपये की कमायी होती है. ऐसे में एक दिन भी ट्रेन अगर रद्द हो, तो पूरी व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो जाती है. यहां से होकर गुजरने वाली ट्रेनें प्राय: भीड़ जाती हैं. यही वजह है कि 15 दिन पहले से ही कंफर्म टिकट मिलना बंद हो जाता है. ऐसे में ट्रेनों के बार-बार रद्द होने से आम यात्री टिकट कटाकर भी यह सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं कि तय दिन पर उनकी यात्रा हो पायेगी या नहीं.

यात्रियों की बढ़ रही परेशानी
मई और जून माह गर्मी के छुट्टियों का होता है. लगन का भी वक्त होता है. ऐसे में ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की मुसीबत और बढ़ जाती है. ट्रेनों के रद्द होने के साथ-साथ उनके रूट में बदलाव और शॉर्ट टर्मिनेशन की संख्या भी इस दौरान अधिक रही है. इस बीच एयर टिकटों को भी महंगा कर दिया गया है. रांची से दिल्ली, रांची से मुंबई, रांची से पुणे, रांची से बेंगलुरु समेत कई फ्लाइट की टिकटों की कीमत जहां छह से सात हजार रुपये होती थी, वह अब आठ हजार से लेकर 12 हजार रुपये तक हो चुकी है.

क्या कहता है रेलवे
दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि देशहित में विकास कार्यों को आगे बढ़ाना होता है. काम करने का वक्त भी मार्च से लेकर जून माह तक ही होता हैं. ऐसे में ट्रेनों के परिचालन को कम से कम रोका जाये और विकास का काम भी हो, यह कोशिश है.

ये है हाल
ट्रेनें कब – कब रद्द की गयीं

  1. टाटा इतवारी ट्रेन को 6 से 8 मई तक रद्द रही
  2. समर स्पेशल ट्रेन मई माह में रद्द रही
  3. 19 से 30 मई तक 22 ट्रेनें रद्द रहीं4. 24 से 29 जून के बीच 16 ट्रेनें रद्द रहेंगी
  4. 28 से 30 जून तक 10 ट्रेनें रद्द रहेंगी
  5. टाटा हटिया, टाटा बरकाकाना, टाटा गुवा पैसेंजर ट्रेन को करीब 10 बार रद्द किया गया
  6. 16 जून को आसनसोल टाटा, टाटा बक्सर, बक्सर टाटा, आद्रा आसनसोल, आसनसोल पुरुलिया आद्रा ट्रेन को रद्द रहीं
  7. 09 जून को 06 ट्रेनें रद्द रहीं
  8. 02 जून को 06 ट्रेनें रद्द रहीं
  9. 04 जून को टाटा इतवारी, राउरकेला पुरी ट्रेन रद्द रहीं
  10. 25 से 30 जून तक 16 ट्रेनें रद्द रहेंगी
  11. 16 से 22 जून तक 24 ट्रेनें रद्द
  12. 12 से 19 जून तक सांतरागाछी जबलपुर ट्रेन रद्द रही

Also Read: Tata Steel: ट्रांसजेंडरों को नयी जिंदगी के लिए 2 लाख रुपए व 30 दिनों का अवकाश, स्पेशल पैकेज भी देती है टाटा स्टील

Exit mobile version