14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train News: झारखंड से गुजरने वाली कई ट्रेनें 9-15 अक्टूबर तक रद्द, कई शाॅर्ट टर्मिनेट, देखें लिस्ट

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में 9 से 15 अक्तूबर तक रोलिंग ब्लॉक रहेगा. इसे लेकर रेलवे ने 3 जोड़ी मेमू स्पेशल ट्रेनें रद्द कर दी है, जबकि 5 ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेट और कुछ डायवर्ट रूट से चलाया जायेगा. इससे यात्रियों को ट्रेनों में सफर करना मुश्किल होगा. यहां देखिए इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट -

Indian Railway News: दक्षिण पूर्व रेलवे में ब्लॉक लेने का सिलसिला जारी है. एक बार फिर आद्रा मंडल में रोलिंग ब्लॉक लिया गया है. इसको देखते हुए तीन जोड़ी मेमू स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया गया है. 5 ट्रेनों को गंतव्य स्थान के पहले ही शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. एक ट्रेन डायवर्ट और दो ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया है. इससे यात्रियों को ट्रेनों में सफर करना मुश्किल होगा. रेलवे ने एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें ऐसे ट्रेनों की लिस्ट दी गई है जो 9 से 15 अक्टूबर तक रद्द रहेगी, या जिन्हें शॉर्ट टर्मिनेट, डायवर्ट या रिशेड्यूल किया गया है.

रद्द ट्रेनों की सूची

  • ट्रेन संख्या 08680/08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल-13, 14 और 15 अक्टूबर को रद्द

  • ट्रेन संख्या 08647/08648 आद्रा-बारभूम-आद्रा मेमू स्पेशल-10, 12 और 15 अक्टूबर को रद्द

  • ट्रेन संख्या 08644/08643 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू स्पेशल-12 और 14 अक्टूबर को ट्रेन रद्द रहेगा

ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेट

  • ट्रेन संख्या 08680/08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल 9 अक्टूबर को शुरू होने वाली यात्रा बिष्णुपुर से थोड़ी देर पहले समाप्त की जाएगी.

  • ट्रेन संख्या 08680/08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल 10 अक्टूबर और 11 अक्टूबर को शुरू होने वाली यात्रा बांकुड़ा से थोड़ी देर पहले समाप्त की जाएगी.

  • ट्रेन संख्या 08174/08652 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू स्पेशल 9, 10 और 13 अक्टूबर को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा से थोड़ी देर में समाप्त की जाएगी.

  • ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 10, 12 और 15 अक्टूबर को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा से थोड़ी देर में समाप्त की जाएगी.

  • ट्रेन संख्या 03594/03593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू स्पेशल 10, 12 और 15 अक्टूबर को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा से थोड़ी देर पहले समाप्त की जाएगी.

यह ट्रेन डायवर्ट होगी- ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 9, 11 और 13 अक्टूबर को शुरू होने वाली यात्रा परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलेगी.

ट्रेनों का पुनर्निधारण

  • ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 9, 11, 13 और 14 अक्टूबर को शुरू होने वाली यात्रा को हटिया से सुबह 11.20 बजे प्रस्थान करने के लिए पुनर्निधारित किया जाएगा, जो सुबह 09.20 बजे खुलती है.

  • ट्रेन संख्या 18023 खड़गपुर-एनएससीबी गोमो एक्सप्रेस 13 अक्टूबर को शुरू होने वाली यात्रा दोपहर 03.00 बजे खड़गपुर से निकलने के लिए पुनर्निधारित की जाएगी. यह ट्रेन दोपहर 2 बजे खुलती है.

Also Read: झारखंड : ट्रेन डकैती मामले में पुलिस को अजय नाम के अपराधी की तलाश, अब तक हुए ये खुलासे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें