19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां-तहां ट्रेन रोकने से भड़के यात्रियों ने हावड़ा-मुंबई रूट किया दो घंटा जाम

रेल चक्का जाम कर रहे लोग पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं थे. करीब डेढ़ घंटे बाद सीनी, आदित्यपुर व कांड्रा आरपीएफ के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने सख्ती बरती, तो वहां मौजूद लोगों ने खुद ही रेल पटरी खाली कर दी.

आदित्यपुर, प्रियरंजन : झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत चक्रधरपुर से टाटानगर तक चलने वाली सवारी गाड़ी को हर दिन जहां-तहां रोके जाने से आक्रोशित यात्री शुक्रवार को भड़क गये. हावड़ा-मुंबई रूट को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. इस दौरान शुक्रवार सुबह गम्हरिया थाना अंतर्गत यशपुर रेलवे फाटक के पास करीब आधे घंटे तक ट्रेन को बेवजह रोके जाने से आक्रोशित यात्रियों ने हावड़ा-मुंबई रूट को जाम कर दिया. साथ ही सभी यात्री रेल पटरी पर बैठक गए और रेल परिचालन को पूरी तरह से बाधित कर दिया. इनकी मांग है कि लोकल ट्रेन को समय पर चलाया जाए. इसकी सूचना पाकर रेल पुलिस के कुछ जवान मौके पर पहुंचे और यात्रियों को समझाने का प्रयास किया. रेल चक्का जाम कर रहे लोग पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं थे. करीब डेढ़ घंटे बाद सीनी, आदित्यपुर व कांड्रा आरपीएफ के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने सख्ती बरती, तो वहां मौजूद लोगों ने खुद ही रेल पटरी खाली कर दी. इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया गया. इस दौरान करीब दो घंटे तक रेल चक्का जाम रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें