झारखंड सीनियर महिला क्रिकेट टीम का 16 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप शुरू
jharkhand senior womens crickt. झारखंड सीनियर महिला क्रिकेट टीम का ट्रेनिंग कैंप रविवार से कीनन स्टेडियम में शुरू हुआ. 16 दिवसीय इस कैंप में कुल 20 सीनियर महिला क्रिकेटर हिस्सा ले रही हैं.
जमशेदपुर. झारखंड सीनियर महिला क्रिकेट टीम का ट्रेनिंग कैंप रविवार से कीनन स्टेडियम में शुरू हुआ. 16 दिवसीय इस कैंप में कुल 20 सीनियर महिला क्रिकेटर हिस्सा ले रही हैं. कैंप के बाद झारखंड की टीम 4 दिसंबर से चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली बीसीसीआई महिला वनडे ट्रॉफी में हिस्सा लेगी. झारखंड टीम मुख्य कोच राजकुमार यादव की देखरेख में अपनी तैयारी को अंतिम रूप देगी. सोमवार को कैंप के दौरान दो टीम बनाकर अभ्यास मैच भी खेला गया. हाल ही में झारखंड की सीनियर महिला टीम ने बीसीसीआइ टी-20 ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. लेकिन, नॉकआउट दौर के लिए क्वालिफाइन नहीं कर सकी. इस कैंप में धनबाद की उभरती की क्रिकेटर आनंदिता किशोर को आमंत्रित किया गया है. वही भी सीनियर खिलाड़ियों के साथ अगले दो दिनों तक अभ्यास करेंगी. आनंदिता किशोर ने हाल ही में संपन्न हुए अंडर-19 महिला टी-20 ट्रॉफी व चैलेंजर्स ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय अंडर-19 टीम के कैंप में अपनी जगह पक्की की है. अनंदिता इस कैंप के लिए चुनी गई झारखंड की एकमात्र खिलाड़ी हैं. अनंदिता किशोर को 13 नवंबर को बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करना है. भारत की टी-20 टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण एशिया कप के लिए अंडर-19 महिला टीम की तैयारी करायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है