पल्स पोलियो प्रोग्राम को लेकर एएनएम को दी गयी ट्रेनिंग
जिले में अगले माह शुरू हो रहे पल्स पोलियो अभियान को लेकर शुक्रवार को सिविल सर्जन ऑफिस सभागार में ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने शहरी क्षेत्रों में चल रहे स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं की समीक्षा की.
माइक्रोप्लान बनाने का दिया आदेश
जमशेदपुर :
जिले में अगले माह शुरू हो रहे पल्स पोलियो अभियान को लेकर शुक्रवार को सिविल सर्जन ऑफिस सभागार में ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने शहरी क्षेत्रों में चल रहे स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं की समीक्षा की. इसके साथ ही 25, 26 व 27 अगस्त को होने वाले पल्स पोलियो अभियान के बारे में जानकारी देने के साथ ही सभी को इसके लिए माइक्रोप्लान बनाने को कहा. ताकि कोई भी बच्चा इस अभियान से नहीं छूटे. उन्होंने कहा कि 25 अगस्त को सभी स्वास्थ्य केंद्रों व अन्य जगहों पर कैंप लगाकर बच्चों को पोलियो की दवा दी जायेगी. उसके बाद 26 व 27 को घर-घर जाकर पोलियो की दवा दी जायेगी. इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में गर्भवती माताओं को प्रसव पूर्व किये गये जांच (एएनसी) की गहन समीक्षा की गयी. उन्होंने संस्थागत प्रसव, व गर्भवती महिलाओं की जांच, हिमोग्लोबिन की जांच करने को कहा है. उन्होंने संस्थागत प्रसव एवं एएनसी रजिस्ट्रेशन में तेजी लाने का निर्देश दिया. इस दौरान जिले के कई पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है