20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC News|छठ में गांव जाना हुआ मुश्किल, ट्रेनों में वेटिंग 300 के पार, बसों में भी नहीं मिल रही जगह

Indian Railways News|IRCTC Latest Update|Chhath Puja|स्लीपर में वेटिंग लिस्ट 124, सेकेंड एसी में 34 और थर्ड एसी में 62 है. 18181 टाटा-छपरा के स्लीपर कोच में 14 नवंबर को 348 वेटिंग लिस्ट है. 28181 टाटा-कटिहार के स्लीपर में यह 198 पहुंच गयी है. थर्ड और सेकेंड एसी में भी लंबी प्रतीक्षा सूची है.

Indian Railways News|IRCTC Latest Update|Chhath Puja|छठ महापर्व में झारखंड से बिहार जाना मुश्किल हो गया है. जमशेदपुर से बिहार जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 300 से अधिक हो गई है. आलम यह है कि जेनरल बोगी में पैर रखने की जगह नहीं है. 18183 टाटानगर-आरा एक्सप्रेस में 14 नवंबर से 18 नवंबर तक एसी चेयरकार और सेकेंड सीटिंग में वेटिंग लिस्ट लंबी है. यही हाल 13287 दुर्ग-दानापुर साउथ बिहार का है. स्लीपर में वेटिंग लिस्ट 124, सेकेंड एसी में 34 और थर्ड एसी में 62 है. 18181 टाटा-छपरा के स्लीपर कोच में 14 नवंबर को 348 वेटिंग लिस्ट है. 28181 टाटा-कटिहार के स्लीपर में यह 198 पहुंच गयी है. थर्ड और सेकेंड एसी में भी लंबी प्रतीक्षा सूची है.

टाटा से छपरा के लिए स्पेशल ट्रेन 15 और 22 को

छठ पर्व पर टाटानगर से छपरा के बीच अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है. टाटानगर से 15 नवंबर और 22 नवंबर को ट्रेन छपरा रवाना होगी जबकि छपरा से 16 और 23 नवंबर को टाटानगर के लिए रवाना होगी. टाटानगर से 15 नवंबर और 22 नवंबर को दोपहर 1:20 बजे ट्रेन खुलेगी और छपरा रात 3 बजे पहुंचेगी. इसी तरह 16 और 23 नवंबर को छपरा से ट्रेन सुबह 6 बजे खुलेगी और टाटानगर रात 8:45 बजे पहुंचेगी.

14 से 17 नवंबर तक डायवर्ट होकर चलेंगी कई ट्रेनें

जमशेदपुर. ब्लॉक के कारण टाटा बेंगलुरु एक्सप्रेस 17 नवंबर और टाटा-यशवंतपुर एक्सप्रेस 16 नवंबर को डायवर्ट मार्ग से चलेगी.

Also Read: Good News! जमशेदपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर, अब डुंगरीपाली में भी रुकेगी इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन

बिहार के लिए 10 अतिरिक्त बसें, फिर भी सीट खाली नहीं

छठ पर्व के दौरान बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए जमशेदपुर से बिहार के लिए खुलने वाली 60 बसों के अलावा अतिरिक्त 10 बसों को दूसरे रूट से डायवर्ट कर भेजा जा रहा है. बावजूद इसके बसों में यात्रियों की भीड़ कम नहीं हो रही है. सीट के अलावा टूल और बेंच लगाकर यात्रियों को भेजा जा रहा है. लोग सुबह से ही बस स्टैंड पहुंचकर सीट सुरक्षित कराने की कोशिश कर रहे हैं. सभी बसें ओवरलोड चल रही हैं. जमशेदपुर से गया, आरा, जहानाबाद, छपरा, सीवान, मुजफ्फरपुर, भागलपुर जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी है. बस एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय शर्मा ने बताया कि बसों में सीटें पहले से ही बुक हो चुकीं हैं. कुछ बसों की संख्या बढ़ायी गयी है, फिर भी यात्रियों के मुकाबले कम पड़ रही है. हम भी यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. अगर इजाजत मिली तो अतिरिक्त बसें भी चलायी जा सकती है.

Undefined
Irctc news|छठ में गांव जाना हुआ मुश्किल, ट्रेनों में वेटिंग 300 के पार, बसों में भी नहीं मिल रही जगह 2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें