टाटा स्टील के एचआर और इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट में अधिकारियों का तबादला, जानिये कौन कहां गये
टाटा स्टील के एचआर विभाग और इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट में अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. एक जुलाई से यह बदलाव किया गया है. इसके तहत हेड एचआरबीपी ऑपरेशन व मैनुफैक्चरिंग लांग प्रोडक्ट संजय कुमार को हेड एचआरबीपी स्टील मैनुफैक्चरिंग बनाया गया है.
जमशेदपुर :
टाटा स्टील के एचआर विभाग और इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट में अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. एक जुलाई से यह बदलाव किया गया है. इसके तहत हेड एचआरबीपी ऑपरेशन व मैनुफैक्चरिंग लांग प्रोडक्ट संजय कुमार को हेड एचआरबीपी स्टील मैनुफैक्चरिंग बनाया गया है. एचआरबीपी आयरन मेकिंग हेड प्रियंका पांडेय को एचआरएम एमिनीटीज हेड कैंटीन बनाया गया है. एचआरबीपी स्टील के शेयर्ड सर्विसेज की हेड स्नेहा को हेड एचआरएम टैलेंड एक्वीजिशन बनाया गया है. हेड एचआरबीपी कॉरपोरेट फंक्शंस दिनेश अग्रवाल को एचआरबीपी हेड शेयर्ड सर्विसेज बनाये गये हैं. हेड एचआरबीपी न्यू बिजनेस कपिल पांडेय को हेड एचआरबीपी कॉरपोरेट फंक्शन बनाया गया है. जोडा व खूदबुंद के हेड एचआरबीपी चंदन कुमार मिश्रा को हेड एचआरबीपी न्यू बिजनेस बनाया गया है. हेड एचआरएम ट्रांजिशन भावुक गुप्ता को हेड एचआरएम कांट्रैक्ट सेल बनाया गया है. वीपी एचआरएम अतरई सान्याल की ओर से यह बदलाव किया गया है. इंजीनियरिंग व प्रोजेक्ट में टाटा स्टील कलिंगानगर के पदाधिकारियों का बदलाव किया गया है. जीएम प्रोजेक्ट व कंस्ट्रक्शन हरबिंदर सिंह दीपक को एनआइएनएल का भी प्रभार दिया गया है. कलिंगानगर के ब्लास्ट फर्नेस के कंस्ट्रक्शन व प्रोजेक्ट के चीफ नीरज रंजन कुमार को प्रोजेक्ट मैनेजर ब्लास्ट फर्नेस व आरएमएचएस, चीफ प्रोजेक्ट व कंस्ट्रक्शन कोक प्लांट कलिंगानगर अमन बाउंतरा को एनआइएनएल का कोक ओवेन का प्रभार, चीफ प्रोजेक्ट व कंस्ट्रक्शन स्टील मिल्य व यूटिलिटीज कलिंगानगर राकेश सिंह को एनआइएनएल का भी प्रभार, रवि प्रकाश को सीआरएम कंस्ट्रक्शन के चीफ के पद से हटाकर एनआइएनएल का भी प्रभार दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है