Transfer-Posting News: झारखंड में टीचर्स की अब ऑनलाइन होगी ट्रांसफर-पोस्टिंग, सरकार तैयार कर रही पोर्टल

झारखंड के सरकारी प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग अब ऑनलाइन होगी. इसके लिए सरकार एक पोर्टल तैयार कर रही है, जिसके तहत जिला स्थानांतरण से लेकर जिले में ही मनचाही पोस्टिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2023 4:31 PM

Jharkhand Transfer-Posting News: झारखंड के सरकारी प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग अब ऑनलाइन होगी. इसको लेकर सरकार के स्तर पर एक पोर्टल तैयार किया जा रहा है. जिसमें अंतर जिला स्थानांतरण से लेकर जिले में ही मनचाही पोस्टिंग के लिए शिक्षक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. उनके आवेदन पर विचार करने के बाद उनके जोनवार अंक के आधार पर उन्हें एक स्कूल से दूसरे स्कूल पोस्टिंग की जायेगी. इसमें अलग-अलग केटेगरी तैयार की गयी है. महिलाओं के साथ ही असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों को वरीयता दी जायेगी.

लाइव ट्रेनिंग सेशन का हो रहा आयोजन

पोर्टल पर आवेदन करने से लेकर किस प्रकार शिक्षकों का स्थानांतरण होगा, इसे समझाने के लिए टीचर ट्रांसफर पाेर्टल के माध्यम से स्थानांतरण के लिए लाइव ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया जा रहा है. यह ट्रेनिंग सेशन झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रांची के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के माध्यम से एक अप्रैल काे शाम चार बजे से शाम पांच बजे तक होगा.

विभाग ने जारी किया लिंक

विभाग की ओर इसका लिंक https://www.youtube.com/watch?v=fGIfMxe6Xvc भी सभी जिलाें काे शेयर किया गया है. इस ट्रेनिंग सेशन में राज्य के सभी डीईओ, डीएसई, आरडीडीई, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रिंसिपल और शिक्षकों को शामिल होने को कहा गया है.

Also Read: Ram Navami: राम दरबार में सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की उन्नति और खुशहाली की कामना की, देखें Pics

वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई करने वाले सभी विद्यार्थियों का होगा सर्वे

राज्य के कुल 446 हाई स्कूल एवं प्लस टू स्कूलों में विद्यार्थियों को वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई करवायी जाती है. इसमें विद्यार्थियों को किस प्रकार का फायदा हो रहा है, इसको लेकर 20 अप्रैल तक उक्त सभी विद्यार्थियों का सर्वे कराया जायेगा. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों का सर्वे वेबसाइट https://harkhand. lighthouse.net.in/login एवं माेबाइल बेस्ड एप्लिकेशन के जरिये होगा. इसमें सभी 100 फीसदी विद्यार्थियों को शामिल होने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version