बोटा में ठनका गिरने से विस्फोट के साथ उड़ा ट्रांसफॉर्मर

बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत बोटा पंचायत में ठनका गिरने से विस्फोट के साथ 63 केवीए क्षमता का एक ट्रांसफॉर्मर रविवार शाम को उड़ गया. रविवार शाम से 45 परिवारों के पूरे टोला में अंधेरा छाया हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 9:50 PM

जमशेदपुर :

बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत बोटा पंचायत में ठनका गिरने से विस्फोट के साथ 63 केवीए क्षमता का एक ट्रांसफॉर्मर रविवार शाम को उड़ गया. रविवार शाम से 45 परिवारों के पूरे टोला में अंधेरा छाया हुआ है. ग्रामीण उपभोक्ताओं की शिकायत पर बिजली विभाग की टीम ने खराब ट्रांसफॉर्मर को बदलने का प्रयास किया, लेकिन सोमवार को जन्माष्टमी की सरकारी छुट्टी के कारण बिजली कार्यालय बंद था. इस कारण खराब ट्रांसफॉर्मर बदला नहीं जा सका. अब मंगलवार को ट्रांसफॉर्मर बदला जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version