परिवहन विभाग ने की स्कूली वाहनों की जांच, 17 से वसूला जुर्माना
जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में बुधवार को मोटरयान निरीक्षक सूरज हेंब्रम ने बाग ए जमशेद के पास स्कूली वाहनों की जांच के लिए चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान 17 स्कूली वाहनों से जुर्माना वसूला गया.
जमशेदपुर :
जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में बुधवार को मोटरयान निरीक्षक सूरज हेंब्रम ने बाग ए जमशेद के पास स्कूली वाहनों की जांच के लिए चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान 17 स्कूली वाहनों से जुर्माना वसूला गया. जबकि तीन वाहन का सीजर चालान काटा गया. चेकिंग के दौरान वाहनों के बीमा, परमिट, फिटनेस और चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गयी. इसके अलावा वाहन में बच्चों की संख्या भी देखी गयी. राज्य के संयुक्त परिवहन आयुक्त ने स्कूली वाहनों के फिटनेस, बीमा व प्रदूषण आदि सभी प्रमाणपत्रों की जांच का निर्देश दिया है. परिवहन विभाग के अधिकारी के अनुसार लगातार जानकारी मिल रही थी कि मानकों के विपरीत बिना फिटनेस के स्कूलों में मारुति वैन, मैजिक, ऑटो रिक्शा का संचालन किया जा रहा है. इस दौरान कुल 37 वाहनों की जांच की गयी, जिसमें 17 के कागजात दुरुस्त नहीं पाये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है