परिवहन मंत्रालय ने हाता तिरिंग एनएच की जर्जर स्थिति पर मांगी रिपोर्ट

ओडिशा-झारखंड को जोड़ने वाली सड़क का जल्द ही निर्माण होने की संभावना है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हाता तिरिंग एनएच 220 की जर्जर स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 1:07 AM

ओडिशा-झारखंड को जोड़ने वाली सड़क के जल्द बनने की जगी आस

जमशेदपुर :

ओडिशा-झारखंड को जोड़ने वाली सड़क का जल्द ही निर्माण होने की संभावना है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने झारखंड और ओडिशा को जोड़ने वाली हाता तिरिंग एनएच 220 की जर्जर स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है. आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय महासचिव सह आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम के जिला सचिव कृतिवास मंडल की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सड़क परिवहन मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी है. मंत्रालय ने इंद्रमोहन चौधरी मुख्य अभियंता चीफ इंजीनियरिंग एनएच विंग रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट रांची को जांच कर कार्रवाई करने और जांच रिपोर्ट देने को कहा है. वर्तमान में हेसड़ा से लेकर बालीडीह तक सड़क जर्जर स्थिति में है. बारिश के दिनों में आगमन पूरी तरह से बाधित हो जाती है. लंबी दूरी की बसें भी बंद हो जाती है. सड़क निर्माण की मांग स्थानीय लोग विगत दस सालों से कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव के समय ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर सांसद के खिलाफ आवाज उठायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version