जमशेदपुर :
जमशेदपुर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने भारी वाहनों से चोरी की घटनाओं को लेकर पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी किशोर कौशल से उनके कार्यालय में मुलाकात की. इन लोगों ने एसएसपी को बताया कि टाटा स्टील एवं अन्य कंपनियों से माल लोड कर आने वाली गाड़ी या खाली गाड़ी में चोर जबरन चढ़ जाते हैं. गाड़ी से कनेक्टिंग कॉपर वायर, चेन, टाना, तिरपाल, लकड़ी का गुटका उतार लेते हैं. विरोध करने पर हथियार दिखाकर डराते हैं. यह घटना स्लैग रोड गेट से लिट्टी चौक भुइयांडीह से आने जाने वाली गाड़ियों के साथ बिरसा मुंडा चौक से बस स्टैंड के बीच प्रतिदिन हो रही है. इससे प्रति गाड़ी 10 से 35 हजार रुपये तक का नुकसान हो जाता है. यह घटना दिन के समय में भी हो रही है.इन लोगों ने मांग की है कि बिरसा मुंडा भुइयांडीह चौक से मानगो बस स्टैंड के बीच में स्थायी पुलिस बल का कैंप लगाया जाये. नो एंट्री के बाद आवागमन के समय में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ायी जाये. एसएसपी ने इन घटनाओं को रोकने का आश्वासन दिया है. एसएसपी ने कहा कि घटना के तुरंत बाद संबंधित थाना को सूचना दें, कार्रवाई होगी. इसके लिए हेड क्वार्टर-1 डीएसपी भोला प्रसाद एवं सिटी डीएसपी सुधीर कुमार के साथ ट्रांसपोर्टरों की मीटिंग करायी जायेगी. जिसमें सीतारामडेरा और बर्मामाइंस थाना प्रभारी मौजूद रहेंगे. प्रतिनिधिमंडल में अखिलेश सिंह यादव, अखिलेश दुबे, गिरीश मिश्रा, विनोद शुक्ला सहित कई शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है