Loading election data...

कोरोना का इलाज : हाइड्रॉक्सी-क्लोरोक्वीन के इस्तेमाल को मंजूरी

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने मलेरिया के इलाज में काम आने वाली हाइड्रॉक्सी-क्लोरोक्वीन दवा को कोरोना के इलाज में इस्तेमाल की मंजूरी दी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने (आईसीएमआर) द्वारा गठित नेशनल टास्क फोर्स ने मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सी-क्लोरोक्वीन को कोविड-19 के इलाज के लिए मंजूरी दी है.

By Pritish Sahay | March 28, 2020 5:19 AM

जमशेदपुर : इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने मलेरिया के इलाज में काम आने वाली हाइड्रॉक्सी-क्लोरोक्वीन दवा को कोरोना के इलाज में इस्तेमाल की मंजूरी दी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने (आईसीएमआर) द्वारा गठित नेशनल टास्क फोर्स ने मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सी-क्लोरोक्वीन को कोविड-19 के इलाज के लिए मंजूरी दी है. इस मंजूरी की जानकारी झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग, अभियान निदेशक की ओर से जिले के डीसी व सिविल सर्जन को पत्र भेजकर दी गयी है. दवा उपयोग के लिए गाइडलाइन जारी की है.

15 साल से कम उम्र के बच्चों व आंख की समस्या से जूझ रहे लोगों को इस दवा का इस्तेमाल नहीं करने को कहा गया है. परामर्श के मुताबिक, सिर्फ पंजीकृत चिकित्सा पेशेवर के निर्देश पर ही यह दवा दी जानी चाहिए. साथ ही दवा के इस्तेमाल में यह सावधानी अवश्य बरती जानी चाहिए. पहले 400 मिलीग्राम की दवा दिन में दो बार दी जाएगी. इसके बाद 400 मिलीग्राम सप्ताह में एक बार सात हफ्तों तक दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version