24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीआरएफ को 46.60 करोड़ का हुआ मुनाफा, दो को एजीएम

वित्तीय वर्ष 2021-22 से कंपनी के परफॉर्मेंस में लगातार हो रहा है सुधार

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा रोबिन फ्रेजर (टीआरएफ) को वित्तीय वर्ष 2023-24 में 46.60 करोड़ का मुनाफा हुआ है. वित्तीय वर्ष 2021-22 से कंपनी के परफॉर्मेंस में लगातार सुधार हो रहा है. कंपनी ने ऋणदाताओं में 17 प्रतिशत और वित्तीय लागत में 44 प्रतिशत की कटौती करने में सफल रही. सेफ्टी के क्षेत्र में भी कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है. कंपनी में बीते वित्तीय वर्ष में एक भी जानलेवा या मामूली दुर्घटनाएं (लास टाइम इंज्यूरी-एलटीआइ) नहीं हुई. कंपनी के परफार्मेंस में लगातार सुधार को देखते हुए बीते दिनों टाटा ग्रुप की ओर से ऐलान किया गया था कि टाटा स्टील और टीआरएफ का विलय रद्द कर दिया गया. टीआरएफ प्रबंधन की ओर से जारी वित्तीय वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार टीआरएफ का बीते वित्तीय वर्ष 160 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया है. इसमें कंपनी का एबिटा 55 करोड़ रहा. इधर कंपनी की 61वीं वार्षिक आमसभा (एजीएम ) दो अगस्त को बुलायी गयी है, जो सुबह 11:30 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी. एजीएम में 31 मार्च 2024 तक के समाप्त हुए वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा तय किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें