Jamshedpur news. राज्य में आदिवासी उद्यमिता बोर्ड का गठन हो : मांडी

बोर्ड के गठन से 30 से 40 लाख बेरोजगार युवाओं को सीधे तौर पर फायदा पहुंचेगा

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 6:19 PM

रविवार को सोनारी टीसीसी में आदिवासी उद्यमिता कार्यक्रम का होगा आयोजन

Jamshedpur news.

ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आठ दिसंबर को सोनारी ट्राइबल कल्चर सेंटर में आदिवासी उद्यमिता कार्यक्रम का आयोजन होगा. ट्राइबल चेंबर द्वारा पहले चरण में सफलतापूर्वक झारखंड में तकरीबन 600 से 700 युवाओं को तैयार किया जा चुका है, जो आज अलग-अलग क्षेत्र में काम कर रहे हैं, परंतु उनमें से ज्यादातर उद्यमी सर्विस क्षेत्र से जुड़े हैं. यही 700 उद्यमी 70000 रोजगार पैदा करेंगे. यह जानकारी शुक्रवार को करनडीह स्थित दिशोम जाहेर प्रांगण में ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रदेश अध्यक्ष बैद्यनाथ मांडी ने दी. उन्होंने बताया कि उद्यमिता कार्यक्रम 2.0 अपने आप में खास है. इस कार्यक्रम के माध्यम से आदिवासी युवाओं को विनिर्माण के क्षेत्र में लाने के लिए प्रेरित एवं हैंड होल्डिंग सपोर्ट दिया जायेगा. प्रशिक्षण से लेकर वित्त व्यवस्था में टिक्की प्रबंधन द्वारा सहयोग किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि टिक्की पिछले चार वर्षों से राज्य सरकार से आदिवासी उद्यमिता बोर्ड का गठन की मांग कर रही है. राज्य सरकार से उम्मीद है कि इस दिशा में काम करेगी. आदिवासी उद्यमिता बोर्ड के गठन से झारखंड के तकरीबन 30 से 40 लाख बेरोजगार युवाओं को सीधे तौर से फायदा पहुंचेगा और स्वरोजगार से जुड़ेंगे. साथ ही एक बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन भी होगा. इस उद्यमिता कार्यक्रम 2.0 में ग्रामीण क्षेत्रों में सूक्ष्म उद्यम पर फोकस होगा. गांव में सूक्ष्म उद्यम स्थापित करने का काम किया जायेगा. इसमें सिडबी का स्वावलंबन योजना का भी लाभ मिलेगा. आदिवासी उद्यमिता कार्यक्रम बिल्कुल नि: शुल्क है. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर के आसपास टाटा के विभिन्न कंपनियों में भी तकरीबन 200 आदिवासी युवा वेंडर के रूप में सेवारत है. संवाददाता सम्मेलन में राज मार्शल मार्डी, जोसेफ कांदिर, रंजन मार्डी, सुरेश सिंकु, बसंत तिर्की आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version