Jamshedpur news. प्रशासनिक कार्यालयों में शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

दो मिनट का मौन रखकर शहीदों का स्मरण किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 7:54 PM
an image

Jamshedpur news.

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अनन्य मित्तल, एडीसी भगीरथ प्रसाद, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी समेत जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में गुरुवार को शहीद दिवस पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. शहीदों को स्मरण किया. उपायुक्त ने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदों के प्रति हमें अपनी कृतज्ञता प्रकट करने का दिवस है, साथ ही देश की एकता, अखंडता के लिए उनके आदर्शों को आत्मसात करने की आवश्यकता है.राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तरीय कार्यालय, अनुमंडल स्तरीय कार्यालय तथा प्रखंड/अंचल के कार्यालयों में भी दो मिनट का मौन रखकर शहीदों का स्मरण किया गया. साथ ही सभी शैक्षणिक संस्थान के अलावा कौशल विकास केंद्र, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय एकता के बारे में वार्ताएं एवं भाषण आयोजित किये गये. वहीं सार्वजनिक उपक्रमों, निजी कंपनियों में भी शहीदों की याद में मौन रखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version