जमशेदपुर :
भारत छोड़ो आंदोलन की 82वीं जयंती और अगस्त क्रांति दिवस पर सेनानियों को याद करते हुए साकची सीपीआई कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉमरेड हीरा अरकाने ने की. शशि कुमार ने कहा कि अगस्त क्रांति दिवस अनगिनत बलिदानों का परिणाम है. “करो या मरो” के नारे के साथ गांधीजी ने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत आज ही के दिन की थी. इस दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने आदिवासियों की सुरक्षा, उत्थान और उनकी संस्कृति को बचाने के लिए अपने स्तर पर कार्यक्रम की शुरुआत करने की बात कही. आदिवासियों की सुरक्षा के लिए जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी निभाने पर चर्चा की. बैठक में कॉमरेड जफर खान, मनोज कुमार सिंह ने भी अपने विचार रखे. बैठक में उमाशंकर राय, एस प्रमाणिक, जयशंकर प्रसाद समेत कई मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है