Jamshedpur news. बिरसानगर में बिरसा सेना ने सिदो-कान्हू को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

सिदो-कान्हू के दिखाये राह पर चलने का संकल्प

By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 11, 2025 9:10 PM

Jamshedpur news.

बिरसानगर में संताल विद्रोह के नायक सिदो मुर्मू-कान्हू मुर्मू को उनकी जयंती पर याद किया गया. शुक्रवार को बिरसा सेना केंद्रीय अध्यक्ष दिनकर कच्छप के नेतृत्व में सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. बिरसा सेना के सदस्यों ने सिदो-कान्हू अमर रहे सरीखे नारे लगाये. इस दौरान युवाओं ने अन्याय व अत्याचार के खिलाफ हमेशा मुखर होकर आवाज उठाने व उनके बताये और दिखाये राह पर चलने का संकल्प लिया. इस अवसर पर अनूप टोपनो, सुरीन, राजा पूर्ति, सुनील सिंह सरदार, अनुराग नाग, अखिल कच्छप, रामेश जमुदा, शाहील बेसरा, समीर, अमन पात्रो, सागर बेसरा, सूरज बेसरा, पप्पू सांडिल, जगदीश सांडिल, अनंत टुडू, सुधीर टुडू, आयुष मिंज समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है