मानगो बड़ा हनुमान मंदिर में दी गयी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

‘संगठन को खलता है अटल बिहारी वाजपेयी की अनुपस्थिति’

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 7:38 PM

Jamshedpur news.

भारतीय जनता व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह के नेतृत्व में मानगो के त्रयंबकम महादेव मंदिर बड़ा हनुमान के सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जनशताब्दी को सुशासन दिवस के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे सांसद विद्युत वरण महतो, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, मंदिर अध्यक्ष रामाश्रय सिंह, नित्यानंद सिन्हा, विजय तिवारी, सीताराम प्रसाद उपस्थित हुए. सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलित कर किया. स्वागत भाषण भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश के सह संयोजक सीताराम प्रसाद जी ने दिया. नीरज सिंह द्वारा सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि विद्युत वरण महतो ने अटल जी के देश के लिए दिये गये योगदान, उनके विचारों और उनके महान नेतृत्व क्षमता को स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की. नीरज सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की अनुपस्थिति आज हमारे संगठन को खलता है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजीव सिंह बबलू, विनोद राय, आशुतोष सिंह, भूपेंद्र सिंह, रेणु शर्मा, जटा शंकर पांडेय, राजीव सिंह, विजय तिवारी, प्रोफेसर राजीव कुमार, सुशीला शर्मा, सुशील पांडेय, अशोक चौहान, लक्की सिंह, विजय सिंह, किशन महाराज, यूपी सिंह, अमर सिंह आदि उपस्थित थे. मंच का संचालन व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सदस्य अर्जुन शर्मा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन मानगो मंडल अध्यक्ष विनोद राय ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version