Jamshedpur news.
आंदोलनरत कन्वाइ चालकों की वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता श्रम अधीक्षक की अध्यक्षता में शनिवार को होगी. वार्ता में टीटीसीए प्रबंधन और टाटा मोटर्स के जीएम एचआर व आइआर को बैठक में आमंत्रित किया गया है. पूर्व में मोटरयान निरीक्षक, जमशेदपुर ने कन्वाइ चालकों के अतिकुशल श्रेणी पर अपना मंतव्य दिया है. इससे चालकों की नजरें कल होने वाली वार्ता पर टिकी है.इधर श्रम अधीक्षक ने कन्वाइ चालकों को दी जा रही मजदूरी की दर पर विवाद संबंधी मामले में ठेका श्रम (विनियमन एवं उन्मूलन) नियमावली, 1972 के नियम-25 के तहत श्रमायुक्त, झारखंड के स्तर से निर्णय कर आदेश पारित करने के संबंध में पत्र लिखा है. पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि ज्ञानसागर एवं उनके सहयोगी अन्य 47 कन्वाइ चालकों के द्वारा अतिकुशल दर से मजदूरी भुगतान के लिए धरना प्रदर्शन जारी है. अनुमंडलाधिकारी, धालभूम, से 22 दिसंबर को पत्र मिला है. टाटा मोटर्स में निर्मित चेसिस को देश के विभिन्न गंतव्य स्थलों तक पहुंचाने वाले कन्वाइ चालकों के एक गुट ज्ञानसागर प्रसाद के नेतृत्व में एक मार्च से आंदोलनरत है. मजदूरी दर में विवाद के मामले में निर्णय लेने का एकाधिकार श्रमायुक्त को है. श्रम अधीक्षक ने श्रमायुक्त से यथोचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है