Jamshedpur news. टाटानगर रेलवे स्टेशन के सेकेंड इंट्री पर लगेगा ट्रॉली काउंटर

पार्सल के पास रखे जायेंगे 70 ट्रॉली, अब इधर-उधर प्लेटफॉर्म में नहीं दिखेगी ट्रॉली

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 7:26 PM
an image

Jamshedpur news.

टाटानगर रेलवे स्टेशन में अब इधर-उधर ट्रॉली नहीं दिखेगी. इसे व्यवस्थित करने को लेकर टाटानगर स्टेशन के सेकेंड इंट्री गेट बर्मामाइंस की ओर पार्सल के ट्रॉली और साइड रखने को लेकर जेसीबी के माध्यम से साफ-सफाई कर स्थान चिह्नित किया गया है. लगभग 20-25 वर्षों से यह चिंता थी कि ट्रॉली कहां जाये और कहां रखी जाये. इसे लेकर शुक्रवार को एरिया प्रबंधक अभिषेक सिंघल ओर पार्सल के चीफ सुपरवाइजर नौशाद अहमद की उपस्थिति में जेसीबी के माध्यम से साफ-सफाई का कार्य किया गया. टाटानगर रेलवे स्टेशन में लगभग 70 से ज्यादा ट्रॉली हैं, जो रोजाना इधर-उधर प्लेटफॉर्म में रखे रहते थे, जिसकी वजह से यत्रियों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. यह व्यवस्था टेंपरेरी बेसिस में होगी. जल्द से जल्द प्लेटफॉर्म में उसकी उचित व्यवस्था करने को लेकर कार्य किया जायेगा. पार्सल एजेंट की मानें, तो वे लोग इस पहल से काफी खुश हैं. यह उचित व्यवस्था पहले होनी चाहिए थी और अब लाइट के साथ-साथ चहारदीवारी भी हो, ताकि सब कुछ मुख्य सड़क से जुड़ा रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version