सड़क दुर्घटना में मृत ट्रक ड्राइवर के परिजनों को मिला 15 लाख रुपये मुआवजा

चौका के पास सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक अजय यादव की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. वे पुरुलिया जिले के बलरामपुर के बिस्को मेटल एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड में ट्रक चालक के रूप में कार्यरत थे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 12:43 AM

समाजसेवी पप्पू सिंह एवं शंभू चौधरी के प्रयास से गरीब ट्रक ड्राइवर के परिवार को मिला मुआवजा

जमशेदपुर :

चौका के पास सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक अजय यादव की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. वे पुरुलिया जिले के बलरामपुर के बिस्को मेटल एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड में ट्रक चालक के रूप में कार्यरत थे. अजय यादव का एक पुत्र एवं दो पुत्री है. मामला 21 जुलाई की है. घटना के बाद कंपनी प्रबंधन की ओर से मुआवजा देने से इंकार कर दिया था. इसकी जानकारी जवाहर नगर रोड नंबर 15 निवासी मुकेश यादव ने समाजसेवी पप्पू सिंह व शंभु सिंह को दी. जानकारी मिलने के बाद दोनों ने इस मामले में कंपनी प्रबंधन से मुलाकात कर मुआवजा राशि मृतक के परिजन को देने की बात की. परिजनों को उचित मुआवजा नहीं देने पर कंपनी गेट जाम करने की चेतावनी दी. उसके बाद मुआवजा को लेकर कई राउंड की वार्ता कंपनी प्रबंधन हुई. इसके बाद कंपनी प्रबंधन ने 15 लाख रुपये मुआवजा मृतक के परिजनों को देने की बात की. इसमें तय किया गया कि पांच लाख रुपये की राशि तत्काल नकद दिया जाये, जबकि अन्य 10 लाख की राशि छह माह के भीतर देने का आश्वासन कोर्ट के पेपर पर लिखित रूप से दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version