जमशेदपुर: ‘वाल्वो’ देश और दुनिया में सस्टेनेबिलिटी पर जोर दे रहा है. हाइड्रोजन को सीधे टैंक में डालकर ट्रक कैसे चलेगी, इस पर खोज कर रही है और जल्द ही ऐसा ट्रक का भारत में भी प्रोडक्शन शुरू होगा. यह जानकारी ‘वाल्वो’ के प्रेसिडेंट सह एमडी कमल बाली ने दी. श्री बाली शुक्रवार को सीआइआइ के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने यहां मीडिया से बातचीत की और कहा कि झारखंड और खासकर आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के उद्योगों के वर्कऑर्डर को बढ़ाया जायेगा. यहां की कंपनियां के काम की क्वालिटी काफी बेहतर है.
देश की इकॉनॉमी में होगी 10 गुणा बढ़ोतरी, सबको विस्तार करना होगा
‘वाल्वो’ के एमडी श्री बाली ने कहा कि देश की इकॉनॉमी में 10 गुणा की बढ़ोतरी होगी. इस कारण सभी उद्योगों को अपना विस्तार होगा. सिर्फ नंबर में नहीं, बल्कि जेंडर इक्वालिटी, महिला को रोजगार, क्लाइमेट चेंज, सस्टेनेबिलिटी, रिन्यूएबल, रियूज, वेस्ट मैनेजमेंट, सरकुलर इकॉनॉमी समेत अन्य दिशा में सबको विस्तार करना होगा.
हाइड्रोजन सीधे टैंक में भरकर गाड़ियां चलेगी, ‘वाल्वो’ करेगी लॉन्चिंग, नये रोजगार सृजित होंगे
‘वाल्वो’ के एमडी ने कहा कि कंपनी में निवेश काफी ज्यादा किये जा रहे हैं. अभी 5000 लोग एक यूनिट में काम कर रहे हैं. तकनीकी में काम हो रहा है. रिन्यूएबल एनर्जी की दिशा में ‘वाल्वो’ देश भर में काम कर रही है. एलएमजी ट्रक लाये जा चुके हैं. अब तो हाइड्रोजन को सेल के माध्यम से ऊर्जा विकसित कर गाड़ी चलाना होगा. वहीं हाइड्रोजन को सीधे गाड़ी की टंकी में डालकर चलने की विधि पर काम हो चुका है, जिसके लिए गाड़ियों की लॉन्चिंग जल्द होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है