Jamshedpur news.खुद पर भरोसा करनेवाले किसी भी कठिनाई को कर सकते हैं पार : विद्युत वरण महतो
साकची गोलचक्कर में नमन ने आयोजित की स्वामी विवेकानंद की जयंती, राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रमुख रहे मौजूद
Jamshedpur news.
युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती पर साकची गोलचक्कर में रविवार को सामाजिक संस्था ‘नमन’ के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने शिक्षा के माध्यम से युवाओं में शक्ति का संचार किया. संदेश दिया कि अपने आप-खुद पर विश्वास करें, तो किसी भी कठिनाई-चुनौती को पार कर सकते हैं. उनके विचार आज भी हमारे लिए प्रासंगिक हैं. साकची मुख्य गोलचक्कर पर आयोजित समारोह में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक संगठनों के अलावा शहर के प्रबुद्धजनों ने शिरकत की. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित, भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारत की संस्कृति और गौरव को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता ‘नमन’ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने की. कार्यक्रम को रामाश्रय प्रसाद, अजय सिंह, प्रधान भगवान सिंह, शैलेंद्र सिंह, कमल किशोर, बृजभूषण सिंह, शैलेंद्र सिंह, बिनोद सिंह, गुरमीत सिंह तोते, आरके सिंह, जयप्रकाश राय, शिव शंकर सिंह, बौबी सिंह, चंद्रेश्वर खां, बलविंदर सिंह, नीरू सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नू सहित कई प्रमुख जनों ने स्वामी विवेकानंद के योगदान पर अपने विचार व्यक्त किये.इस अवसर पर संजीव कुमार, गुंजन यादव, राकेश सिंह, भुपेंद्र सिंह, केदारनाथ झा, हरदयाल सिंह, नीलू मछुआ, राघवेंद्र शर्मा, रवींद्र, संजीव श्रीवास्तव, अंजनी पांडे, रामकेवल मिश्रा, बिमला देसाई, राजपति देवी समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है