टीएसएएफ की काम्या कार्तिकेयन आज एवरेस्ट समिट करेंगी पूूरी
टा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की 16 वर्षीय पर्वतारोही काम्या कार्तिकेयन और उनके पिता एस कार्तिकेयन सोमवार को एवरेस्ट (8,849 मीटर) समिट पूरी कर लेंगे.
जमशेदपुर. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की 16 वर्षीय पर्वतारोही काम्या कार्तिकेयन और उनके पिता एस कार्तिकेयन सोमवार को एवरेस्ट (8,849 मीटर) समिट पूरी कर लेंगे. दोनों पर्वतारोही रविवार देर रात को बेस कैंप-4 से फाइनल समिट के लिए निकल गये हैं. काम्या अपने पिता के साथ रविवार को ही बेस कैंप-4 पहुंची थी. काठमांडू से 6 अप्रैल को दोनों सात सप्ताह के अभियान पर निकली थे. माउंट एवरेस्ट शिखर पर पहुंचने के लिए एवरेस्ट बेस कैंप में लगभग 40-45 दिनों की लंबी जलवायु-अनुकूलन अवधि की आवश्यकता होती है, जिसमें उच्च शिविरों में कई चक्कर लगाना शामिल है.एवरेस्ट शिखर तक पहुंचने के रास्ते में बेस कैंप के बाद 4 कैंप हैं. सूत्रों की की माने तो यह बेस कैंप -4 से अंतिम समिट पर पहुंचने के लिए मौसम का भी बड़ा योगदान रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है