18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch Video: जमशेदपुर के विशाल टुसू मेले में उमड़ा जनसैलाब, आकर्षक टुसू, चौड़ल और बूढ़ी गाड़ी नाच ने मोहा मन

Tusu Mela 2025: जमशेदपुर में बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में झारखंडवासी एकता मंच की ओर से विशाल टुसू मेले का आयोजन किया गया. इसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा. टुसू, चौड़ल और बूढ़ी गाड़ी नाच का लोगों ने लुत्फ उठाया.

Tusu Mela 2025: जमशेदपुर-झारखंडवासी एकता मंच की ओर से मंगलवार को बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में विशाल टुसू मेले का आयोजन किया गया. इसमें न केवल राज्य की सांस्कृतिक और पारंपरिक गीत-नृत्य की प्रस्तुति हुई, बल्कि दूर-दराज और पड़ोसी राज्यों ओडिशा और पश्चिम बंगाल से आये आकर्षक टुसू, चौड़ल और बूढ़ी गाड़ी नाच का प्रदर्शन किया गया. अपनी कला से लोगों को रू-ब-रू कराया. आयोजन स्थल गोपाल मैदान में पैर रखने की जगह नहीं थी. बेहतर प्रस्तुति करनेवालों को नकद पुरस्कार प्रदान किये गये. मेले में आनेवाली सभी प्रतिमा और चौड़ल के लिए सांत्वना पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार के मद में लाखों रुपये बांटे गये. कार्यक्रम में बतौर अतिथि राज्य के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सविता महतो, पूर्व सांसद सुमन महतो, पूर्व पार्षद सारथी महतो, मंच के मुख्य संयोजक आस्तिक महतो, बिल्डर फणींद्र महतो, रमेश हांसदा, पूर्व पार्षद चंद्रावती महतो, बिल्डर विकास सिंह, आरके सिन्हा आदि मौजूद थे. टुसू महोत्सव में मनोहरपुर के रंजीत महतो ने कई गीत गाये, जिसमें आसबो बोले कोथा दिली, नाई आली मेला… खूब चर्चा में रहा.

लौहनगरी की धरती शहादत की रही है : बन्ना गुप्ता


पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि लौहनगरी की यह धरती शहादत की धरती है. झारखंड की संस्कृति और सभ्यता को बचाने के लिए ही टुसू मनाते हैं. मंच के मुख्य संयोजक आस्तिक महतो ने टुसू प्रतिमा व चौड़ल का इतिहास लोगों के समक्ष रखते हुए कहा कि इस राज्य की संस्कृति ही लोगों के लिए आकर्षण है. उन्होंने लोगों से एक रहने व नशे से दूर रहने की अपील की. कार्यक्रम को सफल बनाने में पार्षद खगेन महतो, पूर्व पार्षद स्वपन महतो, सुखदेव महतो, बबलू महतो, सचिन महतो, सुनील महतो मीता, करमू हांसदा, चुनका मार्डी, लालटू महतो, सत्यनारायण महतो का अहम योगदान रहा.

टेम्पो में हेलीकॉप्टर रहा आकर्षण का केंद्र


मेला में वैसे तो कई नृत्य और गीत दल आकर्षण का केंद्र रहे, लेकिन मुचीराम मुर्मू का ऑटो का हेलीकॉप्टर रूप विशेष आकर्षण रहा. ऑटो एक स्थान से दूसरे स्थान भ्रमण करता रहा, जिसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी.

रंजीत महतो एंड टीम ने बांधा समां


मशहूर झूमर गायक रंजीत महतो (मनोहरपुर) और ओडिशा की लिपनी महतो ने नृत्य टीम के साथ कई गीत गाकर समां बांध दिया. इसकी शुरुआत उन्होंने पोहिले बूढ़ा बाबा…से की. इसके बाद उन्होंने बोछोर पोरे जाबो…, एगो बुलु साड़ी पिन्धी धोनी कमर तहलकाय…,प ने एगो आर कोतो दिन कोली जुग आछे…आसबो बोले कोथा दिली, नाई आली मेला…, ए बाबू तोर मोसी देखा दिलेक देहाते… सहित कई गानों की प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

अतिथियों ने किया शहीदों को माल्यार्पण


मेला में मुख्य मंच के समीप झारखंड अलग राज्य के लिए लड़ाई लड़ने वालों के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया. उन चित्रों में शहीद रघुनाथ महतो, शहीद बिरसा मुंडा, सिदो कान्हू, शहीद निर्मल महतो, शहीद सुनील महतो, दिवंगत सुधीर महतो व पूर्व विधायक साधु चरण महतो के नाम शामिल है.

ठेला खोमचावालों की भी रही चांदी


मेला में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी थी. हालात यह थी कि मैदान में प्रवेश करने व बाहर निकलनेवालों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी. इस दौरान आयोजन समिति ने मैदान के सभी गेट खोल दिये थे. इस अवसर पर काफी संख्या में ठेला खोमचा वाले भी थे. मेला परिसर के बाहर गोलगप्पा, चना, मिठाई, चाय, बादाम आदि के दुकान लगे थे, जिसका आनंद वहां आनेवाले लोगों ने खूब उठाया.

ये भी पढ़ें: झारखंड की महिलाओं को मंईयां सम्मान और युवाओं को मिलेगी नौकरी, गिरिडीह में बोलीं कल्पना सोरेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें