19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tusu Parab: जमशेदपुर के गोपाल मैदान में 21 जनवरी को विशाल टुसू मेला, 2.50 लाख रुपये का इनाम

आस्तिक महतो ने बताया कि कोरोना काल में दो वर्ष में मेला आयोजित नहीं किया जा सका था. इस बार भव्य रूप से मेला का आयोजन होगा. बैठक में मौजूद सांसद सह मंच के संयोजक विद्युत वरण महतो ने बताया कि अन्य वर्षों की तरह इस बार भी टुसू, चौड़ल और बुढ़ी गाड़ी नाच में कुल 11 विजेताओं को आकर्षक इनाम दिये जायेंगे.

जमशेदपुर, संजीव भारद्वाज. झारखंडवासी एकता मंच द्वारा 21 जनवरी को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में विशाल टुसू-चौड़ल मेला का आयोजन किया जायेगा. संयोजक मंडली सहित अन्य सदस्यों की बैठक रविवार को सोनारी निर्मल भवन में मंच के मुख्य संयोजक आस्तिक महतो की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 21 जनवरी को गोपाल मैदान में आयोजित होनेवाले विशाल टुसू मेला की तैयारियों की समीक्षा की गयी.

11 विजेताओं को मिलेंगे आकर्षक इनाम

आस्तिक महतो ने बताया कि कोरोना काल में दो वर्ष में मेला आयोजित नहीं किया जा सका था. इस बार भव्य रूप से मेला का आयोजन होगा. बैठक में मौजूद सांसद सह मंच के संयोजक विद्युत वरण महतो ने बताया कि अन्य वर्षों की तरह इस बार भी टुसू, चौड़ल और बुढ़ी गाड़ी नाच में कुल 11 विजेताओं को आकर्षक इनाम दिये जायेंगे.

टुसू के प्रथम विजेता को मिलेंगे 31 हजार रुपये

टुसू के प्रथम विजेता को 31 हजार रुपये, द्वितीय 25 हजार रुपये, तृतीय 20 हजार रुपये, चतुर्थ 15 हजार रुपये, पंचम पुरस्कार 11 हजार रुपये, छठा पुरस्कार 7 हजार रुपये और सातवां पुरस्कार 5 हजार रुपये रखा गया है. इसी तरह चौड़ल में प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 20 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार 15 हजार रुपये व चतुर्थ पुरस्कार 11 हजार रुपये का रखा गया है.

Also Read: Tusu Festival: रांची के मोरहाबादी मैदान में दिखा टुसू का उल्लास, 250 फीट ऊंचा चौड़ल बना आकर्षण का केंद्र
नाच में प्रथम पुरस्कार 15 हजार रुपये

बुढ़ी गाड़ी नाच में प्रथम पुरस्कार 15 हजार रुपये का रखा गया है, जबकि द्वितीय पुरस्कार में 11 हजार, तृतीय पुरस्कार में 7 हजार व चतुर्थ पुरस्कार में 5 हजार रुपये की नकद राशि दी जायेगी. फणींद्र महतो ने कहा कि मेला में टुसू व चौड़ल लेकर आने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार में एक निश्चित राशि प्रदान की जायेगी.

झारखंडी एकता का परिचय देने की अपील

बैठक में मेला को सुचारु ढंग से आयोजित करने के लिए टीम गठित की गयी है. विजेताओं के चयन के लिए कई सदस्यों को जिम्मेवारी सौंपी गयी. आयोजकों ने शहरवासियों से इसमें शामिल होकर झारखंडी एकता का परिचय देने की अपील की है. बैठक में सुखदेव महतो, बबलू महतो, कमल महतो, सीनू राव, जगदीश राव, विजय महतो, अशोक महतो, मनोज सिंह, राजू बाबा, नरेंद्र महतो, अशोक सिंह, ओपा सिंह सहित कई सदस्य शामिल थे.

Also Read: Video : स्त्री शक्ति का उत्सव है टुसू परब, 30 दिनों तक ऐसे मनाया जाता है टुसू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें