वरीय संवाददाता, जमशेदपुर : कांग्रेसी नेता अभिजीत सिंह पर हुई फायरिंग मामले के जेल में बंद अभियुक्त सन्नी सिंह और राहुल सिंह को कोर्ट ने गुरुवार को बेल दे दिया. कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता आनंद झा ,अधिवक्ता सुनील ओझा ने पैरवी की थी. गौरतलब है कि चार माह पूर्व 16 अगस्त 2024 को जुगसलाई स्टेशन गुरुद्वारा रोड निवासी सह कांग्रेसी नेता अभिजीत सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था. 17 अगस्त को अभिजीत सिंह ने जुगसलाई थाना में पांच के खिलाफ केस दर्ज कराया था. इस मामले में चार आरोपी को पुलिस ने जेल में भेजा था. जेल में बंद मोहित पांडे और रॉकी सिंह की कोर्ट से जमानत खारिज हो गई है. एक अन्य आरोपी मनीष अब तक फरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है