24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में फायरिंग मामले में डेढ़ दर्जन मामले के आरोपी औरंगजेब खान समेत दो गिरफ्तार

जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में आपस की दुश्मनी से रमजान उर्फ चौधरी को जान मारने की नीयत से गोली चलाने के मामले का उद्भेदन करते हुए औरंगजेब खान उर्फ बबलू एवं बबला उर्फ ताहिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सरायकेला (प्रताप मिश्रा) : जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में आपस की दुश्मनी से रमजान उर्फ चौधरी को जान मारने की नीयत से गोली चलाने के मामले का उद्भेदन करते हुए औरंगजेब खान उर्फ बबलू एवं बबला उर्फ ताहिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एसडीपीओ राकेश रंजन ने शनिवार को यह जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि 6 अगस्त को मुस्लिम बस्ती में अपराधी कदीम खान एवं उनके सहयोगियों द्वारा रमजान नामक व्यक्ति पर जान मारने की नियत से गोली चलाया था. घटना के बाद पुलिस ने घायल रमजान को बेहतर इलाज हेतु एमजीएम भेजा था.

एसडीपीओ ने बताया कि घटना के उद्भेदन को लेकर जिला पुलिस द्वारा छापामारी टीम का गठन किया गया, जिसमें औरंगजेब खान और बबला उर्फ ताहिर को आदित्यपुर राम मड़ैया बस्ती स्थित रेलवे ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: एयर इंडिया एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद 147 यात्रियों को लेकर मुंबई जा रहा विमान रांची एयरपोर्ट पर बाल-बाल बचा

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार औरंगजेब खान अंतरराज्यीय अपराधी है. उसके खिलाफ आदित्यपुर चाईबासा सहित ओड़िशा के विशेई, बांग्रीपोसी थाना में हत्या, लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट, मारपीट जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. औरंगजेब आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती का रहने वाला है. बबला उर्फ ताहिर मांगो पूर्वी सिंहभूम का रहने वाला है.

एसडीपीओ ने बताया कि मामले पर कादिम खान सहित छह नामजद व 4 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसडीपीओ ने बताया कि मामले के उद्भेदन करने में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सरायकेला थाना प्रभारी नवीन कुमार खरसावां थाना प्रभारी सनोज कुमार एवं पुलिस अवर निरीक्षक मनोहर कुमार सहित अन्य की भूमिका रही.

Also Read: World Tribal Day 2020: रांची में 6 जगहों पर मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस 2020

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें