19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटवार जेल से प्रकाश मिश्रा और सोनू सिंह नयन सिंह गिरोह के नाम से मांगते थे रंगदारी, नहीं देने पर करवाते थे फायरिंग

गोलमुरी के शर्मा फर्नीचर दुकान और बिरसानगर के एचबीसीएल कोचिंग सेंटर पर फायरिंग मामले में पुलिस ने बर्मामाइंस के राहुल सिंह और ईस्ट प्लांट बस्ती के जे.राहुल को गिरफ्तार किया है.

गोलमुरी के शर्मा फर्नीचर और बिरसानगर के कोचिंग सेंटर पर फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार, हथियार बरामद

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर :

गोलमुरी के शर्मा फर्नीचर दुकान और बिरसानगर के एचबीसीएल कोचिंग सेंटर पर फायरिंग मामले में पुलिस ने बर्मामाइंस के राहुल सिंह और ईस्ट प्लांट बस्ती के जे.राहुल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के पास से चोरी की एक बाइक, देसी कट्टा, जिंदा चार गोली और दो मोबाइल बरामद किया है. जिस बाइक से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था वह चोरी की है. बाइक साकची से चोरी की गयी थी. बाइक के सीट के नीचे से ही पुलिस ने हथियार और जिंदा गोली बरामद किया है. इस गिरोह में और भी कई लोग शामिल है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. दोनों अपराधी नयन सिंह गिरोह के है. नयन सिंह गिरोह का संचालन रांची होटवार जेल में बंद दलबीर सिंह बीरे हत्याकांड का सजायाफ्ता प्रकाश मिश्रा और उपेंद्र सिंह हत्याकांड का आरोपी सोनू सिंह है. दोनों जेल से ही नयन सिंह गिरोह का गठन कर उसका संचालन करते है. दोनों के कहने पर ही दोनों जगह फायरिंग की गयी थी. उक्त जानकारी सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर दी.

जानकारी के अनुसार शर्मा फर्नीचर और बिरसानगर के आकाश सिन्हा से नयन सिंह के नाम पर रंगदारी की मांग की गयी थी. रंगदारी नहीं देने पर शर्मा फर्नीचर और आकाश सिन्हा के जिम पर फायरिंग की गयी. लेकिन गोली आकाश के जिम पर नहीं लग कर कोचिंग सेंटर के कांच पर लगी थी. सिटी एसपी ने कहा कि गोलमुरी बाजार के शर्मा फर्नीचर की दुकान पर 3 अक्टूबर और 9 सितंबर को एचबीसीआई कोचिंग सेंटर में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि फायरिंग के दौरान मो. शहनवाज और बॉबी पॉल शामिल थे. इसके अलावे गिरोह के कई अन्य लोग भी शामिल है. जिसका नाम गिरफ्तार अपराधियों ने बताया है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इस मामले में एसआइ गौरव सिंह के बयान पर राहुल सिंह, जे राहुल,राज पाल सिंह उर्फ गोल्डी, सूरज सिंह,बॉबी पाल, मो. शहनवाज उर्फ शाहरुख ,साेनू सिंह, प्रकाश मिश्रा,निशा भगत के खिलाफ संगठित गिरोह बना कर कारोबारी से रंगदारी वसूल करना और अवैध हथियार रखने का केस दर्ज कराया है.

प्रकाश मिश्रा और सोनू सिंह के निशानदेही पर चलायी थी गोली :

सिटी एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि होटवार जेल में बंद प्रकाश मिश्रा और सोनू सिंह ने नयन सिंह नाम से गिरोह बनाया था. सोनू ही नयन सिंह के नाम से फोन पर रंगदारी की मांग करता था. जब रंगदारी देने से कारोबारी मना करते थे तो प्रकाश मिश्रा और सोनू सिंह गिरोह के सदस्यों फायरिंग करने का आदेश देते थे. उसके बाद गिरोह में शामिल अपराधी फायरिंग की घटना को अंजाम देते थे.

गिरफ्तार आरोपी राहुल का भाई है सोनू सिंह :

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार राहुल सिंह उपेंद्र सिंह हत्याकांड के आरोपी साेनू सिंह का भाई है. सोनू सिंह को जे राहुल ने अपने नाम पर सिम कार्ड निकाल कर दिया है. उस सिम कार्ड के द्वारा ही सोनू और प्रकाश मिश्रा शहर के कारोबारी को वाट्सएप कॉलिंग, वर्चुवल काॅलिंग कर रंगदारी की मांग करते थे. गिरोह के सदस्य शहर के अपराधियों की गतिविधियों के बारे में प्रकाश और सोनू को जानकारी देते थे. उनकी आमदनी के बारे में भी बताते थे. उसके बाद जेल से प्रकाश मिश्रा और सोनू सिंह फोन कर कारोबारी से रंगदारी की मांग करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें