17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो भाइयों ने अपनी पत्नियों को दहेज के लिये सताया, गिरफ्तार

पत्नी को दहेज के लिये प्रताड़ित करने के मामले के आरोपी राकेश कुमार गुप्ता और राजेश प्रसाद को सिदगोड़ा पुलिस ने भुइयांडीह से गिरफ्तार किया.

पत्नी को दहेज के लिये प्रताड़ित करने के मामले के आरोपी राकेश कुमार गुप्ता और राजेश प्रसाद को सिदगोड़ा पुलिस ने भुइयांडीह से गिरफ्तार किया. दोनों के खिलाफ पटना कोर्ट से वारंट निर्गत था. पूर्व में दोनों भाई विद्यापति नगर में रहते थे, लेकिन प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उन्होंने ठिकाना बदल लिया था.

दोनों भाइयों ने पटना में दो सगी बहनों से शादी की थी. शादी के कुछ दिनों के बाद दोनों भाई अपनी पत्नी को सताने लगे, जिसके बाद उन्होंने पटना में दोनों भाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. गिरफ्तार दोनों भाई का कोविड जांच में निगेटिव आने के बाद पटना भेज दिया गया.

दहेज के लिए पति ने जलाया, न्याय के लिए बच्चे के साथ भटक रही महिला

सोनारी राम मंदिर के पास रहने वाली दीपाली गोद में चार साल का बच्चा लिये न्याय के लिए भटक रही है. दीपाली धीवर के अनुसार पांच वर्ष पूर्व पुरुलिया के अनारा में शैलेंद्र कुमार धीवर से उसकी शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन के बाद से ही पति समेत ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे. वे हमेशा मायके से रुपये लाने की मांग किया करते थे. इसके लिए मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे. गत 18 अगस्त को पति ने शरीर पर किरासन तेल छिड़ककर आग लगा दिया. पड़ोस के लोगों ने देखा, तो मुझे बचाया. जानकारी मिलने पर घर से कुछ दूर पर रह रहे रिश्तेदारों ने इलाज कराया, जिसके बाद भाई ने मोटरसाइकिल से मुझे वापस सोनारी ले आया. मैं पति को उसके किये की सजा दिलाना चाहती हूं.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें