profilePicture

जमशेदपुर : डिमना बस्ती में नशा का विरोध कर रहे दो भाइयों पर चाकू से हमला, एक को लगे 11 व दूसरे को छह टांके

घायल मोहन दास ने इसकी सूचना भाजपा नेता विकास सिंह को दी. विकास सिंह ने उलीडीह थाना में मामले की जानकारी दी. मोहन दास के दायें हाथ में 11 टांके लगे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2023 11:42 PM
an image

जमशेदपुर : उलीडीह थाना अंतर्गत एजिस कॉल सेंटर के समीप नशा का सेवन कर रहे तीन युवकों ने शंकोसाई पांच नंबर रोड में रहनेवाले दो भाई मोहन दास एवं विकास प्रसाद पर चाकू से हमला कर दिया. मोहन दास अपने मोहल्ले में नशा का सेवन करने का विरोध कर रहे थे. विरोध करने पर नशा कर रहे लोग विरोध में उतर गये और मारपीट करने लगे. उन्होंने चाकू से दोनों भाइयों पर लगातार कई बार प्रहार किया. घायल मोहन दास ने इसकी सूचना भाजपा नेता विकास सिंह को दी. विकास सिंह ने उलीडीह थाना में मामले की जानकारी दी. मोहन दास के दायें हाथ में 11 टांके लगे हैं, जबकि उसके भाई विकास प्रसाद के गले में गहरा जख्म हुआ है, जिसमें छह टांके लगाये गये हैं.

Also Read: जमशेदपुर : बाहदा गांव में पसरा मातम, बेटे को सुरंग से सकुशल बाहर नहीं देख सके पिता

Next Article

Exit mobile version