Tata Workers Union election latest news, Tata Workers Union election 2021 जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन (टीडब्ल्यूयू) चुनाव में बुधवार देर रात निर्वाचन पदाधिकारी ने 490 उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की. इसके अनुसार, दो कमेटी मेंबर निर्विरोध चुने गये हैं. जिसमें स्पेयर मैन्युफैक्चरिंग से मनोज मिश्रा और सिंटर प्लांट से सतीश कुमार सिन्हा शामिल हैं. अब निर्विरोध चुने गये कमेटी मेंबरों की संख्या 30 हो गयी है. गुरुवार को नाम वापसी के साथ प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा.
निर्वाचन पदाधिकारी (आरओ) संतोष कुमार सिंह के मुताबिक, गुरुवार को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित है. नाम वापसी के बाद दोपहर 2 बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा. आरओ के मुताबिक, चुनाव में 214 सीटों के लिए 521 ने नामांकन पत्र खरीदा था, 490 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया.
मनोज कुमार मिश्रा के खिलाफ उम्मीदवार अशोक कुमार नायक के एक प्रस्तावक और एसके सिंह के खिलाफ उम्मीदवार एसएन राव नायडू के तीन प्रस्तावक व अनुमोदक द्वारा नाम वापस लेने के कारण दोनों की उम्मीदवारी रद्द कर दी गयी. सिंटर प्लांट से एसएन राव के विरोध में डीके सिंह, कुणाल श्रीवास्तव व कमलेश सिंह ने लिखित शिकायत करते हुए प्रस्तावक व उद्घोषक से अपना नाम हटाने का आवेदन किया था.
स्पेयर मैन्युफैक्चरिंग विभाग से प्रस्तावक जमालुउद्दीन खान ने प्रत्याशी अशोक कुमार नायक के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर किया था, उन्होंने निर्वाचन पदाधिकारी से लिखित शिकायत की कि अशोक समर्थकों के साथ उनके घर आये और नामांकन पत्र हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया.
परिवार साथ होने के कारण उस समय वे कोई विरोध नहीं कर सके. इसलिए प्रस्तावक से मेरा नाम हटाया जाये. सिंटर प्लांट से एसएन राव के विरोध में डीके सिंह, कुणाल श्रीवास्तव व कमलेश सिंह ने भी निर्वचान पदाधिकारी से लिखित शिकायत करते हुए प्रस्तावक व उद्घोषक से उनका नाम हटवाने की मांग की. ऐसे में यहां से सतीश कुमार सिन्हा को पूर्व की चुनाव परंपरा के आधार पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया.
निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि संविधान में प्रस्तावक या उम्मीदवार के हटने से उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद्द करने का उल्लेख नहीं है, लेकिन पिछले चुनाव 2018 में हुए चुनाव को आधार मानकर इस दिशा में काम करते हुए प्रस्तावक के हटने से चार-चार प्रस्तावक व उद्घोषक के हस्ताक्षर का कोरम पूरा नहीं होने पर दोनों उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किया गया है.
Posted By : Sameer Oraon