बरसोल, गौरव पाल. स्वर्णरेखा नदी में नहाने के दौरान दो किशोर बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. डूबने वाले किशोरों में सुका आमदा निवासी 15 वर्षीय देवव्रत साहू और आहाडांगरी निवासी 16 वर्षीय चंदन साहू शामिल हैं. पश्चिम बंगाल के गोपीबल्लबपुर थाना के खोड़ीकाशोल की है.
गोताखोरों की मदद से निकाले गए शव
इधर बच्चों के डूबने की जानकारी मिलने पर गोपीबल्लवपुर पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने नदी में काफी खोजबीन की, लेकिन बच्चों का पता नहीं चल पाया. बाद में एनडीआरएफ के गोताखोरों की मदद से पुलिस ने दोनों का शव बरामद किया.
शादी में गए थे रिश्तेदार के घर
जानकारी के अनुसार देवव्रत और चंदन खोड़ीकाशोल गांव में किसी रिश्तेदार के घर शादी में आये हुए थे. मंगलवार को शादी समारोह संपन्न हो गया. बुधवार को इन दोनों के अलावा अन्य मेहमानों को लौटना था, लेकिन दोपहर में दोनों बच्चे नहाने के लिए स्वर्णरेखा नदी चले गए. नहाने के दौरान ही देवव्रत नदी के तेज बहाव में बहता चला गया. उसे बचाने की कोशिश में चंदन भी नदी के बहाव की चपेट में आकर बह गया.
नदी किनारे पड़े थे बच्चों के कपड़े
काफी देर तक बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इसी दौरान पता चला कि दोनों बच्चों के कपड़े नदी के किनारे पड़े हुए हैं. इसके बाद सभी परिजन नदी किनारे पहुंचे. मछली पकड़ने वाले लोगों को बुलाया गया. काफी खोजबीन के बावजूद भी दोनों बच्चों का कोई पता नहीं चला. जिसके बाद गोताखोर को बुलाया गया.
2 घंटे की मशक्कत के बाद निकाले जा सके बच्चे
गोताखोरों की मदद से करीब 2 घंटे बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया. आनन-फानन में दोनों को गोपीबल्लबपुर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर गोपीबल्लबपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.