बिट्टू कामत ने पूछताछ के दौरान दिया था जानकारी , छापेमारी कर दोनों को विक्रमगंज से गिरफ्तार
वरीय संवाददाता , जमशेदपुर
टेल्को के सीटू तालाब के पास चेचिस ठेकेदार सुनील सिंह की गोली मार कर हत्या करने के मामले में टेल्को पुलिस ने बिहार के विक्रमगंज से दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में जोजोबेड़ा निवासी रवि सरकार और गदड़ा निवासी ब्रज नंदन पाठक शामिल है. सुनील सिंह की हत्या करने में दोनों अपराधियों ने रेकी करने का काम किया था. रवि सरकार फायरिंग करने में भी शामिल था. पुलिस ने जमशेदपुर लाने के बाद दोनों अपराधियों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया. रवि सरकार ने बताया कि वे दोनों बिट्टू कामत का दोस्त है. उन लोगों ने बिट्टू कामत के कहने पर ही सुनील सिंह की गोली मार कर हत्या करने की योजना बनायी थी. सुनील सिंह की रेकी करने में दोनों की अहम भूमिका था. इस हत्याकांड के मामले में मुख्य अपराधी बिट्टू कामत ने पूर्व में कोर्ट में सरेंडर कर चुका है. बिट्टू ने पूछताछ के दौरान हत्याकांड से संबंधित कई जानकारी दिया था. इस दौरान हत्याकांड में शामिल लोगों के बारे में जानकारी दिया था. उसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जोजोबेड़ा के पास एक पुराने मकान की दीवार से बरामद किया है. सुनील सिंह की हत्या करने के बाद वह एक व्यक्ति की मदद से बोकारो चला गया. बोकारो के बाद वह सासाराम गया. उसके बाद यूपी चला गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है