जमशेदपुर. झारखंड गोजू रियू कराटे डू एसोसिएशन की ओर से सोनारी कम्युनिटी सेंटर में कराटे खिलाड़ियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के दौरान खिलाड़ियों के बीच मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया. 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बच्चों को उनके मत का अधिकार समझाया गया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी अनिवेश त्रिपाठी, सीडीपीओ दुर्गेश नंदनी, जिला को-ऑपरेटिव ऑफिसर आशा टोपो, सुजित व अन्य लोग मौजूद थे. इस शिविर में बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस की विशेष ट्रेनिंग दी गयी. मुख्य प्रशिक्षक क्योशि एल नागेश्वर राव ने बच्चों को खेल की बारीकियां समझायी. डीएसपी एस वर्धन, अकरम रजा, टीडब्ल्यूयू के पूर्व अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. मौके पर घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी यूनिका शर्मा, कार्यकारी अधिकारी अमन कुमार और सत्येंद्र कुमार, शिहान सरजू राम , सेंसेई नीरज कुमार कोच प्रियब्रत दत्ता मौजूद थे. शिविर में 100 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है