जमशेदपुर. एक्सलर्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, राज ब्रदर्स, एवं डी- फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दो दिवसीय पंजा लीग की शुरुआत हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, सम्मानित अतिथि के रूप में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, विशिष्ट अतिथि एसीसीआइ के निर्देशक रविराज और इंद्रजीत घोष उपस्थित थे. इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे के दुष्परिणाम के प्रति जागरूक करना है .इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के करीब 100 युवा एवं युवतियों हिस्सा ले रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है