अंडर-12 खिलाड़ियों के लिए डेज क्रिकेट की हुई शुरुआत
jamshedpur sports news cricket. टी-20 और फटाफट क्रिकेट के इस दौर में क्रिकेट के असली प्रारूप (डेज) को जीवित रखने और नवोदित खिलाड़ियों को टेस्ट मैच की अहमियत को समझाने के
जमशेदपुर. टी-20 और फटाफट क्रिकेट के इस दौर में क्रिकेट के असली प्रारूप (डेज) को जीवित रखने और नवोदित खिलाड़ियों को टेस्ट मैच की अहमियत को समझाने के उद्देश्य से आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से एनएच-33 स्थित गोगौड़ा मैदान में जूनियर खिलाड़ियों (अंडर-12) बच्चों के लिए डेज क्रिकेट की शुरुआत गयी है. इस टूर्नामेंट के तहत दो टीमों के बीच दो दिनों का मैच खेला गया. प्रत्येक दिन 90-90 ओर फेंके गए. पहला मैच कवर ड्राइव बाराद्वारी और राजीव नायर क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया. रोमांच से भरे इस मैच में कवर ड्राइव की टीम ने मैच के अंतिम गेंद पर जीत हासिल की. दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने अपनी-अपनी पहली पारी में लगगभग 70-70 ओवर बल्लेबाजी की और धैर्य का परिचय दिया. इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले लक्ष्य (10 विकेट दो पारी में), मो फरदीन (7 विकेट दो पारी में), रुद्रांश (दो विकेट), वेदांंत, मो फरहान (145 रन), आरभ रंजन सिंह (109 रन), मनीष कुमार (75 रन) को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया. मैच का सफल आयोजन रखाल सोरेन, सूरज टुडू, मान सिंह, दीपक धिवर, अजय दास व काली चरण की देखरेख में गयी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है